सरगुजा: प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार केंद्र की संस्था सी डैट से अनुबंध करने की तैयारी कर रही है. अनुबंध को लेकर संस्था और सरकार के बीच चर्चा चल रही है. प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है. इसे बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार जल्द अनुबंध करना चाहती है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल संजीवनी 108 और महतारी 102 की सेवाएं डॉयल 112 के माध्यम से ही चल रही हैं. किसी भी घटना के बाद फोन पहले डॉयल 112 के पास जाता है और फिर वहां से वह कॉल संजीवनी और महतारी को ट्रांसफर होता है.
पढ़ें : चिटफंड मामले में अभिषेक की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
6 माह के भीतर लागू होगी व्यवस्था
उन्होंने कहा कि महतारी को छोड़ दिया जाए, तो प्रदेश में डॉयल 112 की लगभग 250 और संजीवनी 108 की 300 गाड़ियां सेवाएं दे रही हैं. कई बार को-आर्डिनेशन की कमी के कारण एक ही स्थान पर संजीवनी और 112 की गाड़ियां एक साथ पहुंच जाती हैं जबकि कई स्थानों से समय पर मदद नहीं मिलने की शिकायत आती रहती है इसलिए अब हम यह प्रयास कर रहे हैं कि इस कन्फ्यूजन को दूर कर समस्या का समाधान किया जाए. इसके लिए इन्हें भी सी डैट से जोड़ने की योजना है और एमओयू होने के बाद 6 माह के भीतर ये व्यवस्था भी लागू हो जाएगी.