सरगुजा : सीतापुर में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया था, जहां एक युवक ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद आरोपी अपनी 6 साल की बेटी के साथ फरार हो गया था.
पढ़े : सरगुजा : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था. सीतापुर पुलिस भी हत्या के आरोपी रघु माझी की खोजबीन में जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी के पास से 6 साल की बच्ची को भी छुड़वाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.