ETV Bharat / state

सीतापुर नगर पंचायत के चुनाव परिणाम - नगरी निकाय चुनाव

सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत के 15 वार्डो में कांग्रेस का 8 सीटों पर कब्जा रहा वहीं बीजेपी का 4 सीटों पर कब्जा रहा.

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा/सीतापुर: नगरी निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. सीतापुर नगर पंचायत के 15 वार्डो में कांग्रेस का 8 सीटों पर कब्जा रहा और बीजेपी का 4 सीटों पर कब्जा रहा. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों का 3 सीटों पर कब्जा हैं.

बता दें कि सीतापुर में लगातार 3 बार BJP के ही अध्यक्ष रह चुके हैं. सीतापुर विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, लेकिन सीतापुर नगर पंचायत हमेशा से BJP का रहा है. अब सीतापुर के इतिहास में कांग्रेस नगर में सरकार बनाने जा रही है.

जीत हासिल किए प्रत्याशियो के नाम

  • सूरज शांति बाई ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हासिल की
  • मतलूब ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • परमेश्वर गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • मनीषा पनिकर ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • प्रेमदान कुजुर ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • अंकुर दास ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • राजेश कुमार ने निर्दलीय पार्टी से जीत हासिल की
  • बसंत ने निर्दलीय पार्टी से जीत हासिल की
  • भूपेंद्र सिंह ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • रूपेश गुप्ता ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • भोलाराम ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • अरुणा सिंह ने कांग्रेस से जीत हासिल की
  • अनीता देवी ने कांग्रेस से जीत हासिल की
  • विक्की नामदेव ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • संयुक्ता मनीष गुप्ता ने कांग्रेस से जीत हासिल की

सरगुजा/सीतापुर: नगरी निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. सीतापुर नगर पंचायत के 15 वार्डो में कांग्रेस का 8 सीटों पर कब्जा रहा और बीजेपी का 4 सीटों पर कब्जा रहा. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों का 3 सीटों पर कब्जा हैं.

बता दें कि सीतापुर में लगातार 3 बार BJP के ही अध्यक्ष रह चुके हैं. सीतापुर विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, लेकिन सीतापुर नगर पंचायत हमेशा से BJP का रहा है. अब सीतापुर के इतिहास में कांग्रेस नगर में सरकार बनाने जा रही है.

जीत हासिल किए प्रत्याशियो के नाम

  • सूरज शांति बाई ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हासिल की
  • मतलूब ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • परमेश्वर गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • मनीषा पनिकर ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • प्रेमदान कुजुर ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • अंकुर दास ने कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की
  • राजेश कुमार ने निर्दलीय पार्टी से जीत हासिल की
  • बसंत ने निर्दलीय पार्टी से जीत हासिल की
  • भूपेंद्र सिंह ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • रूपेश गुप्ता ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • भोलाराम ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • अरुणा सिंह ने कांग्रेस से जीत हासिल की
  • अनीता देवी ने कांग्रेस से जीत हासिल की
  • विक्की नामदेव ने बीजेपी से जीत हासिल की
  • संयुक्ता मनीष गुप्ता ने कांग्रेस से जीत हासिल की
Intro:सीतापुर में नगरी निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं जिसमें कांग्रेस ,BJP और निर्दलीय नए ने चुनाव लड़ा था।
सीतापुर नगर पंचायत के 15 वार्डो में कांग्रेस का 08 सीटों पर कब्जा,बीजेपी का 04 सीटों पर कब्जा,निर्दलीय प्रत्याशियों का 03 सीटों में कब्जा हैं।

आपको बता दें की सीतापुर मैं लगातार 3 बार से BJP की ही अध्यक्ष रह चुके हैं सीतापुर विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है पर सीतापुर नगर पंचायत हमेशा से BJP का रहा हैं।पर अब सीतापुर के इतिहास में कांग्रेस नगर में सरकार बनाने जा रही है।

Body:(01)-उगता सुरज शांति बाई

(02)-INC मतलूब

(03)-INC परमेश्वर गुप्ता

(04)-INC मनीषा पनिकर

(05)-INC प्रेमदान कुजुर

(06)-INC अंकुर दास

(07)- झोपड़ी राजेश कुमार

(08)- झोपड़ी बसंत

(09)-BJP भूपेंद्र सिंह

(10)-BJP रूपेश गुप्ता

(11)-BJP भोलाराम

(12)-INC अरुणा सिंह

(13)-INC अनीता देवी

(14)- BJP विक्की नामदेव

(15)-INC संयुक्ता मनीष गुप्ताConclusion:बाईट01- गणेश सोनी
( मंत्री प्रतिनिधि ) ब्लैक शर्ट वाले हैं

बाईट02- प्रभात खलखो
( जिला पंचायत उपाध्यक्ष)
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.