ETV Bharat / state

30 बोरी उर्वरक छिपाकर रखने वाले व्यापारी को कारण बताओ नोटिस जारी - Fertilizer Stock in Surguja

सरगुजा में डीएपी उर्वरक (DAP Fertilizer) छिपाकर रखने वाले व्यापारी को प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. व्यापारी के पीओएस मशीन (Pos machine) से उर्वरक के स्टॉक का मिलान किया गया तो 30 बोरी अधिक उर्वरक पाया गया.

Show cause notice issued to the trader who kept 30 sack of fertilizer in surguja
व्यापारी पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने डीएपी उर्वरक (DAP Fertilizer) की कीमत घटाकर 1200 रुपए प्रति बोरी कर दी है. कीमतों में कमी आने के बाद अब किसानों पर अत्यधिक आर्थिक भार नहीं पड़ेगा. किसान बेहतर ढंग से खेती कर पाएंगे. उर्वरक की कीमत (Fertilizer price) घटने के बाद अब कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. जमाखोरी की जानकारी मिलने के बाद राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने उर्वरक विक्रेता को स्टॉक से अधिक यूरिया होने पर नोटिस जारी किया है.

जिले में उर्वरक निर्धारित मूल्य और पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थोक व फुटकर दुकानों की समय-समय स्टॉक की जांच के निर्देश दिए हैं. एसडीएम प्रदीप साहू के नेतृत्व में तहसीलदार ऋतुराज बिसेन ने शहर के मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित किसान सेवा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब पीओएस मशीन (Pos machine) से उर्वरक के स्टॉक का मिलान किया गया तो 30 बोरी अधिक उर्वरक पाया गया. एसडीएम ने बताया कि व्यवसायी द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी के उद्देश्य से इसे स्टॉक किया गया था और चालाकी से पीओएस मशीन में दिखा दिया गया कि उन्होंने 30 बोरी उर्वरक को बेच दिया है. पीओएस मशीन व स्टॉक के भौतिक सत्यापन के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. जिसके बाद किसान सेवा केंद्र के संचालक कविता पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

सरगुजा में अनलॉक के बाद CCTV के जरिए प्रशासन रखेगा नजर

उर्वरक की कीमत निर्धारित

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई के पश्चात प्राप्त डीएपी खाद की एमआरपी 1200 रुपए प्रति बोरी निर्धारित की गई है. 20 मई के पूर्व के आपूर्ति की गई खाद पर अतिरिक्त सब्सिडी के संबंध में भारत सरकार से दिशा निर्देशानुसार प्राप्त होने पर दर तय की जाएगी. 20 मई 2021 से पूर्व प्राप्त कृभको, मोजाइक, पीपीएल और कोरोमंडल कंपनी के डीएपी उर्वरक का मूल्य 1800 रुपए, चंबल फर्टिलाइजर का 1875 रुपए, इफको फर्टिलाइजर का 1900 रुपए, हिंडाल्को और इंडोरामा का 1950 रुपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित है.

सरगुजा: शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने डीएपी उर्वरक (DAP Fertilizer) की कीमत घटाकर 1200 रुपए प्रति बोरी कर दी है. कीमतों में कमी आने के बाद अब किसानों पर अत्यधिक आर्थिक भार नहीं पड़ेगा. किसान बेहतर ढंग से खेती कर पाएंगे. उर्वरक की कीमत (Fertilizer price) घटने के बाद अब कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. जमाखोरी की जानकारी मिलने के बाद राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने उर्वरक विक्रेता को स्टॉक से अधिक यूरिया होने पर नोटिस जारी किया है.

जिले में उर्वरक निर्धारित मूल्य और पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थोक व फुटकर दुकानों की समय-समय स्टॉक की जांच के निर्देश दिए हैं. एसडीएम प्रदीप साहू के नेतृत्व में तहसीलदार ऋतुराज बिसेन ने शहर के मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित किसान सेवा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब पीओएस मशीन (Pos machine) से उर्वरक के स्टॉक का मिलान किया गया तो 30 बोरी अधिक उर्वरक पाया गया. एसडीएम ने बताया कि व्यवसायी द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी के उद्देश्य से इसे स्टॉक किया गया था और चालाकी से पीओएस मशीन में दिखा दिया गया कि उन्होंने 30 बोरी उर्वरक को बेच दिया है. पीओएस मशीन व स्टॉक के भौतिक सत्यापन के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. जिसके बाद किसान सेवा केंद्र के संचालक कविता पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

सरगुजा में अनलॉक के बाद CCTV के जरिए प्रशासन रखेगा नजर

उर्वरक की कीमत निर्धारित

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई के पश्चात प्राप्त डीएपी खाद की एमआरपी 1200 रुपए प्रति बोरी निर्धारित की गई है. 20 मई के पूर्व के आपूर्ति की गई खाद पर अतिरिक्त सब्सिडी के संबंध में भारत सरकार से दिशा निर्देशानुसार प्राप्त होने पर दर तय की जाएगी. 20 मई 2021 से पूर्व प्राप्त कृभको, मोजाइक, पीपीएल और कोरोमंडल कंपनी के डीएपी उर्वरक का मूल्य 1800 रुपए, चंबल फर्टिलाइजर का 1875 रुपए, इफको फर्टिलाइजर का 1900 रुपए, हिंडाल्को और इंडोरामा का 1950 रुपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.