ETV Bharat / state

CM और सांसद ने की मदद, वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में खेलेगी छग की शिवानी - सरगुजा न्यूज

वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में सरगुजा की शिवानी खेलेंगी. इस कॉम्पिटीशन में शामिल होने के लिए शिवानी की मदद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद रेणुका सिंह ने की थी.

वल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में खेलेगी सरगुजा की शिवानी
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ की एक और बिटिया ने राज्य का नाम रोशन किया है. अंबिकापुर की रहने वाली शिवानी वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में खेलने चीन जाएंगी. ये न सिर्फ सरगुजा के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. शिवानी ने इस खेल में अब तक 3 गोल्ड मेडल जीते हैं. राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता शिवानी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल अपने नाम किया है. इससे शिवानी की इस खेल में कुशलता और निपुणता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री और सांसद ने की वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्लेयर शिवानी की मदद

मुख्यमंत्री और सांसद ने की शिवानी की मदद
शिवानी को चीन में होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद रेणुका सिंह ने उन्हें 1-1 लाख रुपये की मदद की है. जिससे चीन जाने की राह आसान हो गई है. बाकी के पैसे शिवानी के घर वाले इकट्ठा कर रहे हैं.

शिवानी के कोच का रहा भरपूर सहयोग
ज्यादातर पश्चिमी देशों में खेला और पसंद किया जाने वाला मिनी गोल्फ भारत सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. यही वजह है कि सरकार के पास इस खेल के खिलाड़ियों के लिये कुछ खास भी नहीं है. ऐसे में शिवानी के कोच राजेश प्रताप सिंह ने हर समय उनका साथ दिया और आज शिवानी ने वो कर दिखाया जिस पर सभी को नाज है.

ETV भारत की शुभकामनाएं
बहरहाल, शिवानी ने सरगुजा और छत्तीसगढ़ को एक नई उम्मीद दी है. अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. शिवानी की इस उपलब्धि के लिए सभी उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं. ETV भारत भी शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ की एक और बिटिया ने राज्य का नाम रोशन किया है. अंबिकापुर की रहने वाली शिवानी वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में खेलने चीन जाएंगी. ये न सिर्फ सरगुजा के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. शिवानी ने इस खेल में अब तक 3 गोल्ड मेडल जीते हैं. राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता शिवानी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल अपने नाम किया है. इससे शिवानी की इस खेल में कुशलता और निपुणता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री और सांसद ने की वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्लेयर शिवानी की मदद

मुख्यमंत्री और सांसद ने की शिवानी की मदद
शिवानी को चीन में होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद रेणुका सिंह ने उन्हें 1-1 लाख रुपये की मदद की है. जिससे चीन जाने की राह आसान हो गई है. बाकी के पैसे शिवानी के घर वाले इकट्ठा कर रहे हैं.

शिवानी के कोच का रहा भरपूर सहयोग
ज्यादातर पश्चिमी देशों में खेला और पसंद किया जाने वाला मिनी गोल्फ भारत सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. यही वजह है कि सरकार के पास इस खेल के खिलाड़ियों के लिये कुछ खास भी नहीं है. ऐसे में शिवानी के कोच राजेश प्रताप सिंह ने हर समय उनका साथ दिया और आज शिवानी ने वो कर दिखाया जिस पर सभी को नाज है.

ETV भारत की शुभकामनाएं
बहरहाल, शिवानी ने सरगुजा और छत्तीसगढ़ को एक नई उम्मीद दी है. अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. शिवानी की इस उपलब्धि के लिए सभी उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं. ETV भारत भी शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.

Intro:सरगुजा : शिवानी अब वानांचल से निकलकर चीन तक का सफर तय करने वाली है.. अम्बिकापुर में रहने वाली शिवानी वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैम्पियनशिप में खेलने चाइना जायेगी, ये ना सिर्फ सरगुजा बल्कि समूचे प्रदेश के लिए गर्व की बात है, शिवानी ने इस खेल में अब तक 3 गोल्ड मेडल जीते हैं, और राजस्थान में आयोजित जिस प्रतियोगिता में शिवानी का चयन चाइना के वर्ल्ड कप के लिए हुआ उसमे शिवानी ने गोल्ड, ब्रॉन्ज और सिल्वर तीनो अपने नाम किया था। जाहिर है की इस खेल में शिवानी कितनी निपुण और कुशल हैं ये अंदाजा लगाया का सकता है। शिवानी के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी भी भी अच्छी नही है की इस खेल का खर्च वो वहन कर पाते, लेकिन है की "साँच को आंच क्या" अलबत्ता शिवानी की मदद ले लिये कई हाथ आगे आये, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने शिवानी को एक एक लाख रुपये की सहायता की.. जिससे अब चाइना जाने की राह आसान हो चुकी है।Body:ज्यादातर पश्चिमी देशों में खेला और पसंद किया जाने वाला मिनी गोल्फ खेल भारत सरकार की प्राथमिकता में नही है, और यही वजह है कि सरकार के पास इस खेल के खिलाड़ियों के लिये कुछ खास नही है, लेकिन शिवानी के कोच राजेश प्रताप सिंह में हर समय उसका साथ दिया और आज शिवानी में वो कर दिखाया जिस पर सभी को नाज़ है।

चाइना में आयोजित वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये शिवानी को 2 लाख रुपये से अधिक की जरूरत थी, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में 1 लाख और सांसद रेणुका सिंह ने एक लाख रुपये की सहायता की है बाकी के पैसे शिवानी के घर वाले भी एकत्र कर के उसे दे रहे हैं।Conclusion:बहरहाल शिवानी ने सरगुजा और छत्तीसगढ़ को इन नई उम्मीद दी है, अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है अब देखना यह होगा की चाइना में जाकर विश्व स्तर पर भारत का नाम वो कितना रोशन कर पाती है.. फिलहाल सभी शिवानी को शुभकामनाएं दी रहे हैं.. ईटीवी भारत भी शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

बाईट01_शिवानी सोनी (प्लेयर मिनी गोल्फ)

बाईट02_राजेश प्रताप सिंह (कोच)

बाईट03_सारांश मित्तर (कलेक्ट सरगुजा)

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.