सरगुजा: छत्तीसगढ़ की एक और बिटिया ने राज्य का नाम रोशन किया है. अंबिकापुर की रहने वाली शिवानी वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में खेलने चीन जाएंगी. ये न सिर्फ सरगुजा के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. शिवानी ने इस खेल में अब तक 3 गोल्ड मेडल जीते हैं. राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता शिवानी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल अपने नाम किया है. इससे शिवानी की इस खेल में कुशलता और निपुणता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री और सांसद ने की शिवानी की मदद
शिवानी को चीन में होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद रेणुका सिंह ने उन्हें 1-1 लाख रुपये की मदद की है. जिससे चीन जाने की राह आसान हो गई है. बाकी के पैसे शिवानी के घर वाले इकट्ठा कर रहे हैं.
शिवानी के कोच का रहा भरपूर सहयोग
ज्यादातर पश्चिमी देशों में खेला और पसंद किया जाने वाला मिनी गोल्फ भारत सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. यही वजह है कि सरकार के पास इस खेल के खिलाड़ियों के लिये कुछ खास भी नहीं है. ऐसे में शिवानी के कोच राजेश प्रताप सिंह ने हर समय उनका साथ दिया और आज शिवानी ने वो कर दिखाया जिस पर सभी को नाज है.
ETV भारत की शुभकामनाएं
बहरहाल, शिवानी ने सरगुजा और छत्तीसगढ़ को एक नई उम्मीद दी है. अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. शिवानी की इस उपलब्धि के लिए सभी उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं. ETV भारत भी शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.