सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर अजय तिर्की की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंत्री शिव डहरिया ने टैक्स आधा करने को लेकर यह साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा. मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि, 'अगर प्रदेश सरकार निगम क्षेत्र में संपत्ति कर आधा करने का निर्णय लेती है तो उसे चौदहवें वित्त का पैसा केंद्र से नहीं मिलेगा. लिहाजा अभी यह नहीं किया जा सकता. लेकिन कुछ समय बाद कांग्रेस अपना वादा जरूर पूरा करेगी'.
शिव डहरिया को सरगुजा जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद उनके पहले सरगुजा दौरे में ETV भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, 'टैक्स आधा करने की प्रक्रिया प्रोसेस में है. जल्द ही सरकार निर्णय लेगी, लेकिन अब मंत्री ने स्पस्ट कर दिया है कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने वाला'.
पढ़ें : अयोध्या जमीन विवाद: पीएम मोदी ने की देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील
बता दें कि मेयर अजय तिर्की ने शहरवासियों से यह अपील की थी कि वो वर्ष 2018-19 का कर आधा जमा कर दें, आधा कर शासन माफ कर देगी. इसके बाद मेयर के इस फैसले और बयान से लोगों में राहत थी, लेकिन निकाय चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के मंत्री ने यह बयान देकर अम्बिकापुर निगम चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.