ETV Bharat / state

सरगुजा के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव - Sarguja News

सरगुजा के 109 साल पुराने स्कूल में शाला उत्सव मनाया गया. इस दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Organizing school entrance festival in schools
स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में गुरुवार से स्कूल खुल गए हैं. गुरुवा को सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. सरगुजा जिले में भी 109 साल पुराने स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया (School entrance festival organized in schools of Surguja) गया. साल 1913 में शुरू किये गए इस स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव जिला प्रशासन ने मनाया. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत इस समारोह में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने दी बधाई: शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े. सीएम ने प्रदेश भर के बच्चों से बातचीत की. उन्होंने लंबे समय बाद खुले स्कूलों के कारण बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा.

शाला प्रवेश उत्सव

109 वर्ष पुराने स्कूल में उत्सव: जिला प्रशासन ने अम्बिकापुर के 109 वर्ष पुराने मल्टी पर्पज स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम किया. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा संजीव झा समेत तमाम आधिकारी और जन प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

बच्चों को दी गई राष्ट्रीय मिठाई: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने नए एडमिशनल लेने वाले बच्चों को तिलक लगाया और उनका अभिवादन किया. हर बच्चे को राष्ट्रीय मिठाई बूंदी के लड्डू के पैकेट उपहार स्वरूप दिये गये. अभिवादन और आयोजन के साथ शाला में प्रवेश कर रहे बच्चों में भी खुशी दिखी.

यहीं से पढ़कर निकले कई दिग्गज: शाला प्रवेश उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने मल्टीपर्पज स्कूल का चयन किया था. सरगुजा में यह स्कूल एक धरोहर के रूप में मौजूद है. यह स्कूल 109 वर्ष से संचालित है. इसी स्कूल में पढ़कर कई डॉक्टर, इंजीनियर और मंत्री बने हैं.

यह भी पढ़ें: नक्सलगढ़ में 15 साल से बंद स्कूलों में अब बच्चों की होगी शानदार एंट्री!

अब सब पहले जैसा होगा: कोरोना संक्रमण ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया था. कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा प्रभवित होने वाला सेक्टर एजुकेशन था. छोटे बच्चों में संक्रमण के डर से सरकार ने लंबे समय तक स्कूल बंद रखा. अब सब कुछ पहले जैसा होगा. सामान्य रूप से स्कूलों का संचालन होगा.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में गुरुवार से स्कूल खुल गए हैं. गुरुवा को सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. सरगुजा जिले में भी 109 साल पुराने स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया (School entrance festival organized in schools of Surguja) गया. साल 1913 में शुरू किये गए इस स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव जिला प्रशासन ने मनाया. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत इस समारोह में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने दी बधाई: शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े. सीएम ने प्रदेश भर के बच्चों से बातचीत की. उन्होंने लंबे समय बाद खुले स्कूलों के कारण बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा.

शाला प्रवेश उत्सव

109 वर्ष पुराने स्कूल में उत्सव: जिला प्रशासन ने अम्बिकापुर के 109 वर्ष पुराने मल्टी पर्पज स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम किया. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल, कलेक्टर सरगुजा संजीव झा समेत तमाम आधिकारी और जन प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

बच्चों को दी गई राष्ट्रीय मिठाई: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने नए एडमिशनल लेने वाले बच्चों को तिलक लगाया और उनका अभिवादन किया. हर बच्चे को राष्ट्रीय मिठाई बूंदी के लड्डू के पैकेट उपहार स्वरूप दिये गये. अभिवादन और आयोजन के साथ शाला में प्रवेश कर रहे बच्चों में भी खुशी दिखी.

यहीं से पढ़कर निकले कई दिग्गज: शाला प्रवेश उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने मल्टीपर्पज स्कूल का चयन किया था. सरगुजा में यह स्कूल एक धरोहर के रूप में मौजूद है. यह स्कूल 109 वर्ष से संचालित है. इसी स्कूल में पढ़कर कई डॉक्टर, इंजीनियर और मंत्री बने हैं.

यह भी पढ़ें: नक्सलगढ़ में 15 साल से बंद स्कूलों में अब बच्चों की होगी शानदार एंट्री!

अब सब पहले जैसा होगा: कोरोना संक्रमण ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया था. कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा प्रभवित होने वाला सेक्टर एजुकेशन था. छोटे बच्चों में संक्रमण के डर से सरकार ने लंबे समय तक स्कूल बंद रखा. अब सब कुछ पहले जैसा होगा. सामान्य रूप से स्कूलों का संचालन होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.