ETV Bharat / state

सरगुजा मांगे रेल विस्तार: आजादी के बाद से उठ रही रेल विस्तार की मांग, क्या रेल मंत्री देंगे सौगातें ? - Railway Minister Ashwini Vaishnav cancels Ambikapur tour

सरगुजा में रेल विस्तार नहीं हुआ है. रेल समस्या, मांगों और मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारी आज भी आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अंबिकापुर दौरा टल गया है. क्या रेल मंत्री सरगुजा के लिए कई सौगातें देंगे? इन सभी मुद्दों को लेकर अंबिकापुर की जनता से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है.

rail problem ambikapur rail problem ambikapur
रेल समस्या पर जनता की राय
author img

By

Published : May 14, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जनजातीय बाहुल्य सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा दंश कनेक्टिविटी का है. सड़क, हवाई या फिर रेल मार्ग हर तरफ से सरगुजा उपेक्षित रहा है. खासकर रेल विस्तार की मांग देश की आजादी के बाद से ही हो रही है. लेकिन किसी भी सत्ता को सरगुजा की तकलीफ नहीं दिखी. आज भी जिले में रेल विस्तार अधूरा है.

वहीं छत्तीसगढ़ की रेल समस्या, मांगों और मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ( Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की. दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक महीने में 49 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. यात्रियों को रिफंड के लिए भी घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

सरगुजा मांगे रेल विस्तार



सरगुजा मांगे रेल विस्तार: रेल विस्तार के लिए बीच-बीच में आंदोलन तेज होते हैं, और फिर खुद शांत हो जाते हैं. एक बार फिर सरगुजा में लोग तेजी से मांग कर रहे हैं. लगातार ट्वीट और चिट्ठियों का दौर चल रहा है. सोशल साइट्स पर #सरगुजा_मांगे_रेल_विस्तार ट्रेंड कर रहा है.



रेल मंत्री के आने की सूचना : ऐसा तब हुआ जब सोशल साइट्स पर सूचना फैलने लगी कि केंद्रीय रेल मंत्री अम्बिकापुर आने वाले हैं. 14 मई को वो अम्बिकापुर से दिल्ली के लिये सीधी ट्रेन की सौगात देंगे. इसके साथ ही रेल विस्तार ले घोषणाओं की भी अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि इस विषय में रेल प्रबंधन ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया था.

आमंत्रण पत्र भी हुये वायरल: हद तो तब हो गई जब दो दिन से सोशल साइट्स में रेल मंत्री के आगमन का आमंत्रण पत्र तक वायरल हो गया. लोग आशान्वित थे कि रेल मंत्री आयेंगे तो लोग उनसे विस्तार की मांग करेंगे. लेकिन हवा की सूचना हवा में ही रह गई और अब 14 मई को कोई भी आयोजन नहीं है. अब बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम मई महीने के अंतिम सप्ताह में होगा.

केंद्रीय रेल मंत्री का छत्तीसगढ़ ओडिशा दौरा रद्द: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 14 मई को ओडिशा और छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले थे. निजी कारणों से रेल मंत्री को अपना यह दौरा कैंसिल करना पड़ा. 14 मई को रेल मंत्री अंबिकापुर, कोरबा और रायपुर के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें: ब्लैक बॉक्स से खुलेगा रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश का राज, हादसे के बाद गहराया अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी विवाद



सरगुजा के लोगों से जानी राय: इस बीच सोशल मीडिया समेत तमाम फोरम में रेल विस्तार की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी. ऐसे में ETV भारत ने समाज के अलग-अलग तबके के लोगों से बातचीत की और उनसे जाना की रेल विस्तार के लिये उनके क्या मत है और वो क्या चाहते हैं.



रेल समस्या पर सब एकजुट: सरगुजा में रेल विस्तार की मांग पर कांग्रेस, भाजपा समेत तमाम राजनैतिक और सामाजिक संगठन एक साथ खड़े हैं. सभी सिर्फ हर हाल में रेल विस्तार चाहते हैं. अब देखना यह है कि क्या वाकई रेल मंत्री सरगुजा को कोई सौगात देने वाले हैं. क्या वाकई सरगुजा में रेल विस्तार होगा या इस बार भी बात हवा में ही निकल जायेगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की रेल समस्या: केंद्रीय रेल मंत्री से मिलीं सांसद सरोज पांडे

छत्तीसगढ़ में 1 महीने में 49 ट्रेनें रद्द: पिछले 1 महीने में प्रदेश भर में 49 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. अप्रैल-मई महीने में गर्मी की छुट्टी के समय अक्सर लोग अपने गांव या बाहर घूमने जाते हैं. ऐसे में लगातार ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों में काफी गुस्सा है. कैंसिल ट्रेनों के रिफंड के लिए भी यात्रियों को जूझना पड़ रहा है.

सरगुजा: जनजातीय बाहुल्य सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा दंश कनेक्टिविटी का है. सड़क, हवाई या फिर रेल मार्ग हर तरफ से सरगुजा उपेक्षित रहा है. खासकर रेल विस्तार की मांग देश की आजादी के बाद से ही हो रही है. लेकिन किसी भी सत्ता को सरगुजा की तकलीफ नहीं दिखी. आज भी जिले में रेल विस्तार अधूरा है.

वहीं छत्तीसगढ़ की रेल समस्या, मांगों और मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ( Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की. दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक महीने में 49 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. यात्रियों को रिफंड के लिए भी घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

सरगुजा मांगे रेल विस्तार



सरगुजा मांगे रेल विस्तार: रेल विस्तार के लिए बीच-बीच में आंदोलन तेज होते हैं, और फिर खुद शांत हो जाते हैं. एक बार फिर सरगुजा में लोग तेजी से मांग कर रहे हैं. लगातार ट्वीट और चिट्ठियों का दौर चल रहा है. सोशल साइट्स पर #सरगुजा_मांगे_रेल_विस्तार ट्रेंड कर रहा है.



रेल मंत्री के आने की सूचना : ऐसा तब हुआ जब सोशल साइट्स पर सूचना फैलने लगी कि केंद्रीय रेल मंत्री अम्बिकापुर आने वाले हैं. 14 मई को वो अम्बिकापुर से दिल्ली के लिये सीधी ट्रेन की सौगात देंगे. इसके साथ ही रेल विस्तार ले घोषणाओं की भी अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि इस विषय में रेल प्रबंधन ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया था.

आमंत्रण पत्र भी हुये वायरल: हद तो तब हो गई जब दो दिन से सोशल साइट्स में रेल मंत्री के आगमन का आमंत्रण पत्र तक वायरल हो गया. लोग आशान्वित थे कि रेल मंत्री आयेंगे तो लोग उनसे विस्तार की मांग करेंगे. लेकिन हवा की सूचना हवा में ही रह गई और अब 14 मई को कोई भी आयोजन नहीं है. अब बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम मई महीने के अंतिम सप्ताह में होगा.

केंद्रीय रेल मंत्री का छत्तीसगढ़ ओडिशा दौरा रद्द: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 14 मई को ओडिशा और छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले थे. निजी कारणों से रेल मंत्री को अपना यह दौरा कैंसिल करना पड़ा. 14 मई को रेल मंत्री अंबिकापुर, कोरबा और रायपुर के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें: ब्लैक बॉक्स से खुलेगा रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश का राज, हादसे के बाद गहराया अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी विवाद



सरगुजा के लोगों से जानी राय: इस बीच सोशल मीडिया समेत तमाम फोरम में रेल विस्तार की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी. ऐसे में ETV भारत ने समाज के अलग-अलग तबके के लोगों से बातचीत की और उनसे जाना की रेल विस्तार के लिये उनके क्या मत है और वो क्या चाहते हैं.



रेल समस्या पर सब एकजुट: सरगुजा में रेल विस्तार की मांग पर कांग्रेस, भाजपा समेत तमाम राजनैतिक और सामाजिक संगठन एक साथ खड़े हैं. सभी सिर्फ हर हाल में रेल विस्तार चाहते हैं. अब देखना यह है कि क्या वाकई रेल मंत्री सरगुजा को कोई सौगात देने वाले हैं. क्या वाकई सरगुजा में रेल विस्तार होगा या इस बार भी बात हवा में ही निकल जायेगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की रेल समस्या: केंद्रीय रेल मंत्री से मिलीं सांसद सरोज पांडे

छत्तीसगढ़ में 1 महीने में 49 ट्रेनें रद्द: पिछले 1 महीने में प्रदेश भर में 49 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. अप्रैल-मई महीने में गर्मी की छुट्टी के समय अक्सर लोग अपने गांव या बाहर घूमने जाते हैं. ऐसे में लगातार ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों में काफी गुस्सा है. कैंसिल ट्रेनों के रिफंड के लिए भी यात्रियों को जूझना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.