सरगुजा: सरगुजा जिले के दरिमा में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक स्कूल बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं. अभी तक किसी बच्चे की मौत की खबर सामने नहीं आई है. घायल हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैनपाट की काली मंदिर के पास स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई है. जिसमें कुछ बच्चों को चोटे आई हैं. स्कूल बस में लगभग 44 लोक सवार थे, जिसमें दो बच्चों का पैर टूटा है. 13 से 14 बच्चों को मामूली छोटी आई है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. राहत और बचाव के कार्य अभी भी जारी है. सभी बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया है.
प्रशासन मौके पर रहा मुस्तैद: इस घटना के बाद सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए राहत बचाव के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस विभाग इस पूरे मामले को लेकर सख्त मुस्तैदी के साथ बचाव कार्य में जुटे रहे. बस में कुल 44 बचे सवार थे. जो पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. कुल दो बच्चों की हालत गंभीर है. पुलिस विभाग के डीएसपी अखिलेश कौशिक ने ईटीवी भारत को बताया कि लगभग 44 बच्चे बस में सवार थे जिनमें दो बच्चे की हालत गंभीर है. यह सारे बच्चे पिकनिक मनाने मैनपाट आए थे.
दूसरा हादसा धमतरी में हुआ: सोमवार को दूसरा हादसा धमतरी में हुआ. यहां दो बाइक की टक्कर में एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई. दो बाइक की टक्कर में धमतरी पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया लेकिन स्थिति गम्भीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर किया गया है. जिस जवान की मौत हुई है उसका नाम सुरेश निषाद की मौत हो गई. इस हादसे में घायल हुमन साहू को रायपुर रेफर किया गया है.