सरगुजा: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. भाजपा ने इस बार सरगुजासीट से कमलभान सिंह का टिकट काटकर पूर्व मंत्री और प्रेमनगर से विधायक रहीं रेणुका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
टिकट मिलने पर खुश हुए समर्थक
टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर पार्टी के फैसले का स्वागत किया है. टिकट मिलने पर रेणुका के घर पर बड़ीसंख्या में कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत रेणुका ने कहा कि पहली बार लोकसभा का टिकट मिला है, जिसकी बहुत खुशी है. उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद साथ रहा, तो जल्द ही नरेंद्र मोदी की टीम में शामिल हो जाऊंगी.
कमलभान सिंह ने दी बधाई
उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति के इस फैसले से सभी उनके साथ है. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद कमलभान सिंह भी इस फैसले से नाराज नहीं है. उन्होंने खुद कॉल कर मुझे टिकट मिलने की बधाई दी है.
'दोबारा मोदी ही बनेंगे पीएम'
कमलभान ने कहा कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद जनता ने मन बना लिया है कि उन्हें दोबारा मोदी को ही अपना प्रधानमंत्री चुनना है.