ETV Bharat / state

Rajnath Singh in Sitapur 'घोटालों से कांग्रेस का मुंह और हाथ दोनों काला' :राजनाथ सिंह - सीतापुर विधानसभा

Rajnath Singh in Sitapur केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सरगुजा के सीतापुर विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे. राजनाथ ने कहा कि ये घोटालों की सरकार है. इस सरकार ने पीएससी परीक्षा तक में भ्रष्टाचार किया. नेताओं और अफसरों के बेटे बेटियों को बैक डोर से घुसा दिया. जब हमारी सरकार बनेगी तो इन घोटालेबाजों की जगह जेल में होगी. कांग्रेस के नेताओं का चरित्र इतना गंदा है कि इनके चेहरे और मुंह दोनों कोयले के घोटाले में काले हो चुके हैं. Chhattisgarh Assembly Election 2023

Rajnath Singh in Surguja
घोटाले में कांग्रेस के हाथ मुंह काले
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 8:16 PM IST

सीतापुर में राजनाथ की चुनावी हुंकार

सरगुजा: सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के प्रचार के लिए राजनाथ सिंह पहुंचे. अपने चुटीले अंदाज में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया है. दूसरे का हक छीनकर अपने बेटे बेटियों को अफसर बना दिया. ऐसी सरकार को बदलने की जरूरत है. राजनाथ बोले की हम जब सरकार में आएंगे तो पीएसएसी घोटाले से जुड़े लोगों को जेल भेजेंगे. धर्मांतरण का जो खेल चल रहा है उसे हमारी सरकार बनते ही पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. जिन लोगों ने 2000 करोड़ का घोटाला शराब में किया है उनको हम किसी कीमत पर बाहर नहीं रहने देंगे.

ये हीरो नहीं जीरो हैं: गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस बघेल सरकार को ये लोग हीरो करार दे रहे हैं. ये घोटालों की सरकार जनता की नजरों में हीरो नहीं जीरो है. राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके, कहा कि इस सरकार की जब रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी तब वो जीरो बटा सन्नाटा होगा. राजनाथ बोले कि जब सीतापुर विधानसभा सीट से एक पूर्व सैनिक को टिकट मिला है तो मुझे बड़ी खुशी हुई. एक पूर्व सैनिक के प्रचार के लिए देश का रक्षा मंत्री नहीं पहुंचता ये कैसे हो सकता है. रामकुमार टोप्पो अच्छा बोलते हैं और अच्छा दिखते भी इनको जरूर जिताएं.

राजस्थान में बोले राजनाथ सिंह, कांग्रेस की हालत पाकिस्तानी टीम जैसी
Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात

अभी तो पारा और चढ़ेगा: चुनावी रण में जिस तरह से आरोप प्रत्यारोप की बारिश बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो रही है उससे दूसरे चरण का प्रचार दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. राजनाथ का आरोप और उनकी अपील कितना असर क्षेत्र की जनता के बीच दिखाती है ये नतीजों के वक्त दिखेगा. 17 तारीख को होने वाले मतदान में अभी वक्त है, लिहाजा सियासी पारा अभी और चढ़ेगा. सियासी पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप भी बढ़ेगा.

सीतापुर में राजनाथ की चुनावी हुंकार

सरगुजा: सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के प्रचार के लिए राजनाथ सिंह पहुंचे. अपने चुटीले अंदाज में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया है. दूसरे का हक छीनकर अपने बेटे बेटियों को अफसर बना दिया. ऐसी सरकार को बदलने की जरूरत है. राजनाथ बोले की हम जब सरकार में आएंगे तो पीएसएसी घोटाले से जुड़े लोगों को जेल भेजेंगे. धर्मांतरण का जो खेल चल रहा है उसे हमारी सरकार बनते ही पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. जिन लोगों ने 2000 करोड़ का घोटाला शराब में किया है उनको हम किसी कीमत पर बाहर नहीं रहने देंगे.

ये हीरो नहीं जीरो हैं: गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस बघेल सरकार को ये लोग हीरो करार दे रहे हैं. ये घोटालों की सरकार जनता की नजरों में हीरो नहीं जीरो है. राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके, कहा कि इस सरकार की जब रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी तब वो जीरो बटा सन्नाटा होगा. राजनाथ बोले कि जब सीतापुर विधानसभा सीट से एक पूर्व सैनिक को टिकट मिला है तो मुझे बड़ी खुशी हुई. एक पूर्व सैनिक के प्रचार के लिए देश का रक्षा मंत्री नहीं पहुंचता ये कैसे हो सकता है. रामकुमार टोप्पो अच्छा बोलते हैं और अच्छा दिखते भी इनको जरूर जिताएं.

राजस्थान में बोले राजनाथ सिंह, कांग्रेस की हालत पाकिस्तानी टीम जैसी
Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात

अभी तो पारा और चढ़ेगा: चुनावी रण में जिस तरह से आरोप प्रत्यारोप की बारिश बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो रही है उससे दूसरे चरण का प्रचार दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. राजनाथ का आरोप और उनकी अपील कितना असर क्षेत्र की जनता के बीच दिखाती है ये नतीजों के वक्त दिखेगा. 17 तारीख को होने वाले मतदान में अभी वक्त है, लिहाजा सियासी पारा अभी और चढ़ेगा. सियासी पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप भी बढ़ेगा.

Last Updated : Nov 11, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.