ETV Bharat / state

सरगुजा : आश्रय योजना ने बढ़ाई निगम की मुश्किलें - राजीव गांधी आश्रय योजना

आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण ने निगम की मुश्किलें बढ़ा दी है. निगम के किए गए सर्वे के बाद पट्टा धारकों की संख्या दुगुनी हो गई है.

कलेक्टर परिसर
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत वितरित किए जाने वाले पट्टे ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में लोग इस योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं. योजना की घोषणा के बाद से ही खाली पड़ी जमीन पर कब्जे की शिकायते बढ़ने लगी है, वहीं एक ही घर के दरवाजे अलग कर कई मालिक सामने आने लगे हैं.

आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण

सर्वे के मुताबिक निगम क्षेत्र में करीब 28 सौ परिवार स्लम इलाके में रहते हैं. मगर पट्टे के लिए आवेदनों की संख्या दोगुनी हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने जांच कर पात्र लोगों को पट्टे दिए जाने की बात कही है.

पढ़ें: अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

प्रशासन ने पट्टा वितरण सर्वे शुरू कर दिया है, जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 700 स्क्वायर फीट जमीन का पट्टा निशुल्क दिया जाना है. इस योजना के तहत पट्टा लेने वाले परिवार के पास अगर 700 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन होगी, तो उसे बाकी की जमीन छोड़नी होगी. इसलिए लोग परिवार में कई मालिक खड़े कर रहे हैं. जिससे प्रशासन की मुश्किल भी बढ़ गई है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि जो परिवार 19 नवंबर 2018 के पहले अपना कब्जा स्लम इलाके में साबित करेगा उन्हें ही पट्टे का वितरण किया जाएगा.

सरगुजा : राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत वितरित किए जाने वाले पट्टे ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में लोग इस योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं. योजना की घोषणा के बाद से ही खाली पड़ी जमीन पर कब्जे की शिकायते बढ़ने लगी है, वहीं एक ही घर के दरवाजे अलग कर कई मालिक सामने आने लगे हैं.

आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण

सर्वे के मुताबिक निगम क्षेत्र में करीब 28 सौ परिवार स्लम इलाके में रहते हैं. मगर पट्टे के लिए आवेदनों की संख्या दोगुनी हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने जांच कर पात्र लोगों को पट्टे दिए जाने की बात कही है.

पढ़ें: अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

प्रशासन ने पट्टा वितरण सर्वे शुरू कर दिया है, जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 700 स्क्वायर फीट जमीन का पट्टा निशुल्क दिया जाना है. इस योजना के तहत पट्टा लेने वाले परिवार के पास अगर 700 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन होगी, तो उसे बाकी की जमीन छोड़नी होगी. इसलिए लोग परिवार में कई मालिक खड़े कर रहे हैं. जिससे प्रशासन की मुश्किल भी बढ़ गई है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि जो परिवार 19 नवंबर 2018 के पहले अपना कब्जा स्लम इलाके में साबित करेगा उन्हें ही पट्टे का वितरण किया जाएगा.

Intro:सरगुज़ा : राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत वितरित किए जाने वाले पट्टे ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं आलम यह है कि अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में लोग इस योजना के दुरुपयोग का प्रयास कर रहे हैं साथी कब्जे की जमीन दिए जाने की घोषणा के साथ ही खाली पड़ी जमीनों पर जहां कब्जा करने की प्रवृत्ति बढ़ चुकी है तो वही एक ही परिवार में एक जमीन के कई मालिक सामने आने लगे हैं लोग एक ही घर में अलग दरवाजे करके प्रशासन से अलग अलग मालिकाना हक लेना चाहते हैं अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में करीब 28 सौ परिवार स्लम इलाके में दर्ज हैं मगर आवेदन दोगुना करीब 53 सौ लोगों ने किया है हद तो तब हो गई जब एक परिवार एक ही घर में रहता था उसने पत्ते के लालच में घर के ही चार हिस्से कर दिए ऐसे में जहां विपक्ष इसे कांग्रेस की चुनावी रणनीति बता रहा है तो वहीं प्रशासन ने जांच कर पात्र लोगों को ही पट्टे दिए जाने की बात कही है।

दरअसल सरकार के द्वारा स्वयं इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पट्टा वितरण का सर्वे कराया जा रहा है जिसके तहत एक परिवार को 700 स्क्वायर फीट जमीन का पट्टा निशुल्क दिया जाना है। इस योजना के तहत पट्टा लेने वाले परिवार के पास अगर 700 स्क्वायर फीट से अधिक जमीन पर वह का बीज होगा तो उसे बाकी की जमीन छोड़नी होगी इसी वजह से लोग परिवार में ही एक ही जमीन के कई मालिक खड़े कर रहे अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 19 नोटिफाइड सिला मिला के हैं जबकि 10 ना नोटिफाइड इलाके शामिल हैं नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार यहां करीब 28 सौ परिवार निवास करते हैं मगर पट्टे वितरण के लिए जब प्रशासन नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की टीम ने यहां सर्वे किया तो करीब 300 लोगों ने आवेदन किया जिससे प्रशासन की मुश्किल भी बढ़ गई है हालांकि प्रशासन का कहना है कि जो परिवार 19 नवंबर 2018 के पहले अपना कब्जा स्लम इलाके में साबित करेगा उन्हें ही पट्टे का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही प्रशासन का यह भी कहना है की पात्र लोगों को ही पत्ते का लाभ मिले इसके लिए दावा आपत्ति भी मंगाई जाएगी।


Body:बाईट01_संजय अग्रवाल (पार्षद भाजपा)

बाईट02_अजय त्रिपाठी (एसडीएम अम्बिकापुर)

देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.