ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराकर राजेश अग्रवाल ने जीती हाई प्रोफाइल सीट, कहा-अंबिकापुर की जनता का आशीर्वाद मिला - अंबिकापुर विधानसभा चुनाव 2023

Rajesh Agarwal defeating Chhattisgarh Deputy CM छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चुनाव हराकर राजेश अग्रवाल ने खुशी जताई और अंबिकापुर की जनता की सेवा करने की बात कही. Ambikapur election result

Rajesh Agarwal defeating Chhattisgarh Deputy CM
राजेश अग्रवाल ने जीती हाई प्रोफाइल सीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 2:47 PM IST

राजेश अग्रवाल ने जीती हाई प्रोफाइल सीट

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत दर्ज की सरगुजा की 14 में से 14 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. इस लहर में बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार गये. इनमें से एक नाम डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का है. कभी उनके ही साथ रहने वाले राजेश अग्रवाल ने उन्हें चुनाव हरा दिया है.

राजेश अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव को हराया: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर में स्थिति अधर में लटकी गई थी. यहां 21 वें और आखिरी राउंड और पोस्टल वैलेट की गिनती के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 137 वोट से चुनाव हार गये. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि निर्वाचन अधिकारियों ने नहीं की. इसके बाद पोस्टल वैलेट की री काउंटिंग की गई. जिसके बाद ये बताया गया कि सिंहदेव 94 वोट से पीछे हो गये हैं. रात करीब 10 बजे फाइनल हुआ कि भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल चुनाव जीत गये हैं.

अंबिकापुर की जनता का आशीर्वाद मिला. पार्टी के सभी लोगों का सहयोग मिला. बहुत अच्छा लग रहा है. जीत के लिए पहले से आश्वस्त थे. अंबिकापुर में पेय जल की समस्या है. सड़क और हॉस्पिटल की हालत सुधारनी है.- राजेश अग्रवाल, विजयी भाजपा प्रत्याशी, अंबिकापुर विधानसभा

अंबिकापुर विधानसभा चुनाव: अंबिकापुर विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस से टीएस सिंहदेव को 90686 वोट, भाजपा से राजेश अग्रवाल को 90780 वोट, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से रामनन्दन पैंकरा को 719, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अभ्यर्थी अब्दुल माजिद को 1193 मत मिले. राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के सुजान बिंद को 288, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संतोष विश्वकर्मा को 251, निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल श्रीवास्तव रोटी पार्टी को 311, निर्दलीय अभ्यर्थी एस्तर खलखो को 352, क्रान्तिकुमार को 335, मीरा रवि को 563, मुकेश गोस्वामी को 867 और राकेश कुमार साहू को 1318 वोट मिले. कुल 193746 मत वैध पाये गये. 114 वोट रिजेक्ट हुये और नोटा में 2168 मत पड़े.

राजेश अग्रवाल ने जीती हाई प्रोफाइल सीट

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत दर्ज की सरगुजा की 14 में से 14 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. इस लहर में बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार गये. इनमें से एक नाम डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का है. कभी उनके ही साथ रहने वाले राजेश अग्रवाल ने उन्हें चुनाव हरा दिया है.

राजेश अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव को हराया: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर में स्थिति अधर में लटकी गई थी. यहां 21 वें और आखिरी राउंड और पोस्टल वैलेट की गिनती के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 137 वोट से चुनाव हार गये. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि निर्वाचन अधिकारियों ने नहीं की. इसके बाद पोस्टल वैलेट की री काउंटिंग की गई. जिसके बाद ये बताया गया कि सिंहदेव 94 वोट से पीछे हो गये हैं. रात करीब 10 बजे फाइनल हुआ कि भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल चुनाव जीत गये हैं.

अंबिकापुर की जनता का आशीर्वाद मिला. पार्टी के सभी लोगों का सहयोग मिला. बहुत अच्छा लग रहा है. जीत के लिए पहले से आश्वस्त थे. अंबिकापुर में पेय जल की समस्या है. सड़क और हॉस्पिटल की हालत सुधारनी है.- राजेश अग्रवाल, विजयी भाजपा प्रत्याशी, अंबिकापुर विधानसभा

अंबिकापुर विधानसभा चुनाव: अंबिकापुर विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस से टीएस सिंहदेव को 90686 वोट, भाजपा से राजेश अग्रवाल को 90780 वोट, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से रामनन्दन पैंकरा को 719, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अभ्यर्थी अब्दुल माजिद को 1193 मत मिले. राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के सुजान बिंद को 288, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संतोष विश्वकर्मा को 251, निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल श्रीवास्तव रोटी पार्टी को 311, निर्दलीय अभ्यर्थी एस्तर खलखो को 352, क्रान्तिकुमार को 335, मीरा रवि को 563, मुकेश गोस्वामी को 867 और राकेश कुमार साहू को 1318 वोट मिले. कुल 193746 मत वैध पाये गये. 114 वोट रिजेक्ट हुये और नोटा में 2168 मत पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.