अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ की हड़ताल लगातार जारी है. पंचायत सचिव संघ की हड़ताल 26 दिसंबर से और रोजगार सहायकों की हड़ताल 30 दिसंबर से चल रही है. पंचायत सचिव संघ ने शासकीयकरण की मांग की है, वहीं रोजगार सहायकों की मांग में नियमितिकरण, नगर पंचायत में शामिल होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को संबंधित निकाय में शामिल करना, रोजगार सहायकों को वरियता के आधार पर सचिव पद पर सीधी भर्ती करना और रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाना शामिल है.
हड़ताल स्थल पर प्रांतीय निकाय के आह्वान पर सचिव और रोजगार सहायकों ने सरकार को सदबुद्धि आए इसलिए हवन पूजन किया. इसके पहले बुधवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष राम सिंह, उपाध्यक्ष ललिता रोहित टेकाम, विजय कोर्राम, सहित अन्य सरंपचगण ने हड़ताल स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया था. सरंपच संघ के अध्यक्ष राम सिंह ने सचिव एवं रोजगार सहायकों की मांगो को जायज बताते हुए शासन से इनकी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही.
पढ़ें-बालोद: पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने हवन कर किया अनोखा प्रदर्शन
ग्राम पंचायतों में लगा ताला
शासन स्तर पर अभी तक इनकी मांगों के बारे में निर्णय नहीं होने से हड़ताल लंबी होती जा रही है. सचिव और रोजगार सहायकों के हड़ताल में जाने से पंचायत के कामों पर बुरा असर पड़ रहा है. मनरेगा और अन्य कार्य प्रभावित है, वहीं पंचायतों में कई निर्माण कार्य ठप पड़े हैं.