ETV Bharat / state

सरगुजा में रेत माफिया को संरक्षण और छोटे वाहनों पर कार्रवाई का विरोध, सौ से अधिक ट्रैक्टर से पहुंचे कमिश्नर ऑफिस

Protection of sand mafia in Surguja : सरगुजा में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके विरोध में आज सैकड़ों ट्रैक्टर मालिकों ने कमिश्नर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.

Protection of sand mafia in Surguja
सरगुजा में रेत माफिया को संरक्षण और छोटे वाहनों पर कार्रवाई का विरोध
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : रेत के अवैध उत्खनन और छोटे वाहन मालिकों पर (Protection of sand mafia in Surguja) कार्रवाई के विरोध में भाजपा और वाहन स्वामी अब सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. आज सौ से अधिक ट्रैक्टर और टिपर लेकर लोग शहर में निकल पड़े और कमिश्नर कर्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कमिश्नर कार्यालय के बाहर ही लोग धरने पर बैठ गये. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर ने कार्यालय से बाहर आकर आंदोलनकारियों से ज्ञापन लिया.

भाजपा ने प्रेस वार्ता कर पहले ही किया था आगाह
दरअसल संभाग में रेत माफियाओं द्वारा नदियों का दोहन, सीएम के आदेश के बाद छोटे रेत व्यवसायियों पर प्रशासन की कार्रवाई, नदियों का दोहन जैसे तमाम मुद्दों पर भाजपा आंदोलन शरू कर चुकी है. इस संबंध में पहले ही भाजपा ने प्रेस वार्ता कर सरकार को आगाह किया था. फिलहाल कमिश्नर को ज्ञापन देकर मांग की गई है. साथ ही 10 दिनों में अवैध उत्खनन बंद कराने की मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने की सूरत में विपक्ष ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

सरगुजा : रेत के अवैध उत्खनन और छोटे वाहन मालिकों पर (Protection of sand mafia in Surguja) कार्रवाई के विरोध में भाजपा और वाहन स्वामी अब सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. आज सौ से अधिक ट्रैक्टर और टिपर लेकर लोग शहर में निकल पड़े और कमिश्नर कर्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कमिश्नर कार्यालय के बाहर ही लोग धरने पर बैठ गये. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर ने कार्यालय से बाहर आकर आंदोलनकारियों से ज्ञापन लिया.

भाजपा ने प्रेस वार्ता कर पहले ही किया था आगाह
दरअसल संभाग में रेत माफियाओं द्वारा नदियों का दोहन, सीएम के आदेश के बाद छोटे रेत व्यवसायियों पर प्रशासन की कार्रवाई, नदियों का दोहन जैसे तमाम मुद्दों पर भाजपा आंदोलन शरू कर चुकी है. इस संबंध में पहले ही भाजपा ने प्रेस वार्ता कर सरकार को आगाह किया था. फिलहाल कमिश्नर को ज्ञापन देकर मांग की गई है. साथ ही 10 दिनों में अवैध उत्खनन बंद कराने की मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने की सूरत में विपक्ष ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.