सरगुजा : अंबिकापुर में कानून व्यवस्था सहित ट्रैफिक और अन्य अपराध के नियंत्रण के लिए अब पुलिस की तीसरी आंख हर जगह मौजूद रहेगी. पुलिस ने पहले चलित कैमरों का इस्तेमाल भी तीसरी आंख के रूप में किया है. लेकिन सरगुजा पुलिस का ये नया प्रयास वाकई में अपराधियों के लिये मुसीबत बनेगा. इस अभियान का हिस्सा बनने के लिये एसपी भावना गुप्ता ने आम जनता के साथ मीडिया समूहों से भी अपील की Preparation to control crime through Trinetra है.
त्रिनेत्र बनेगी जनता : Sarguja Police ने Trinetra Abhiyan शुरू किया है. इस अभियान के तहत समाज का हर व्यक्ति पुलिस की तरह काम करेगा. समाज में हो रहे हर तरह के वायलेंस का वीडियो बनाकर हर व्यक्ति पुलिसिंग में अपना योगदान दे सकेगा. इसके लिये सरगुजा पुलिस ने एक वाट्सअप नंबर जारी किया है. अब शहर या गांव में होने वाले किसी भी अपराध का वीडियो बनाकर इस नंबर पर सरगुजा पुलिस को वाट्सअप किया जा सकता है.
वीडियो भेजने वाले को मिलेगा पुरस्कार : ये वीडियो ना सिर्फ पुलिस तक सूचना पहुंचायेगा बल्कि अपराध घटित होने की स्थिति में यही वीडियो पुलिस के लिये एक मजबूत एविडेन्स का भी काम करेगा. वीडियो भेजने वाले लोगों में सरगुजा पुलिस ने एक प्रतिस्पर्धा भी तय कर दी है. अधिक एक्टिव व्यक्ति को पुलिस नकद इनाम से सम्मानित भी करेगी.
ये भी पढ़ें- सरगुजा में नेत्रहीन बच्चों के लिए नहीं जुट पा रही पर्याप्त व्यवस्था
त्रिनेत्र पर लगातार मिल रही सूचनाएं : आईजी राम गोपाल गर्ग ने बताया कि "यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही किसी भी प्रक्रार की घटना होने पर पुलिस की सहायता के लिए त्रिनेत्र की शुरुआत की गई है. त्रिनेत्र के तहत आम नागरिक पुलिस की तीसरी आंख बनकर काम करेंगे और किसी भी प्रकार की घटना या कानून का उल्लंघन होने पर इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकेंगे. सरगुजा पुलिस ने त्रिनेत्र के तहत 9627344000 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर लोग वाट्सअप कर दो पहिया वाहनों पर तीन से चार सवारी, बाइकर्स के स्टंट, अमानक साइलेंसर, ओवर लोड, खतरनाक पार्किंग सहित अन्य नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं. पुलिस को त्रिनेत्र लॉन्च करने के बाद से लगातार सूचनाएं मिल रही है. 18 दिसंबर से अब तक 200 मामले त्रिनेत्र में आ चुके हैं और अब तक 8 मामलों में कार्रवाई करते हुए ई चालान भी काटा गया है.Sarguja latest news