ETV Bharat / state

सरगुजा में शुरू हुई पानी की राजनीति, कांग्रेस ने रमन सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में सरगुजा में नल जल योजना के तहत 62 टंकियां बनाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक सिर्फ 49 टंकियां ही बन पाई हैं.

सरगुजा में शुरू हुई पानी की राजनीति
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा में शुरू हुई पानी की राजनीति
अंबिकापुर : गर्मियों का मौसम आते ही पानी की चिंता सताने लगी है. सरगुजा में भी ग्रामीण पानी कि किल्लत से जूझ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में सरगुजा में नल जल योजना के तहत 62 टंकियां बनाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक सिर्फ 49 टंकियां ही बन पाई हैं, उसमें से भी आधे से अधिक के नल बंद हैं. अब कांग्रेस सरकार ने बंद पड़े काम को पूरा करने का आश्वसन दिया है.


दरअसल, पिछली सरकार ने जिले में नल जल योजना की स्वीकृति दी थी. योजना के अंतर्गत गांव में ही पानी की टंकी बनाकर उसमें बोरिंग और ट्यूबवेल के माध्यम से पानी स्टोर करना था. इसके बाद गांव में पाइप बिछाकर हर घर तक पानी पहुंचाया जाना था.


पाइप लाइन सड़कर खराब
योजना शुरू हुई काम भी शुरू हुआ, लेकिन वह भी किसी काम का नहीं. इस योजना में इस्तेमाल की जानी वाली सामग्री का स्तर घटिया होने के कारण दो वर्ष में ही पाइप लाइन सड़ कर खराब हो गई. साथ ही जिन जगहों में ट्यूबवेल लगाए गए थे, वह भी खराब हो गए. इसका खामियाजा यह हुआ कि टंकी में पानी इकट्ठा ही नहीं हो सका.


नल जल योजना में मरम्मत कर शुरू करने की योजना
यहां पानी सिर्फ समस्या न रहकर राजनीति का मुद्दा बन गया. लिहाजा कांग्रेस भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि रमन सरकार के अधिकारी कमीशनखोरी कर पूरी योजना में चूना लगा चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार है, जो भी नल जल योजना में मरम्मत के बाद चालू होने लायक होंगे, उन्हें शुरू किया जाएगा.


नल-जल योजना में 9 पर निविदा
दरअसल, पीएचई विभाग के अनुसार प्रस्तावित 62 टंकियां बनाने की स्वीकृति मिली थी, इसमें 49 बनकर तैयार हैं, 4 में काम चल रहा है. वहीं नल-जल योजना में 9 पर निविदा हो चुकी है.

सरगुजा में शुरू हुई पानी की राजनीति
अंबिकापुर : गर्मियों का मौसम आते ही पानी की चिंता सताने लगी है. सरगुजा में भी ग्रामीण पानी कि किल्लत से जूझ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में सरगुजा में नल जल योजना के तहत 62 टंकियां बनाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक सिर्फ 49 टंकियां ही बन पाई हैं, उसमें से भी आधे से अधिक के नल बंद हैं. अब कांग्रेस सरकार ने बंद पड़े काम को पूरा करने का आश्वसन दिया है.


दरअसल, पिछली सरकार ने जिले में नल जल योजना की स्वीकृति दी थी. योजना के अंतर्गत गांव में ही पानी की टंकी बनाकर उसमें बोरिंग और ट्यूबवेल के माध्यम से पानी स्टोर करना था. इसके बाद गांव में पाइप बिछाकर हर घर तक पानी पहुंचाया जाना था.


पाइप लाइन सड़कर खराब
योजना शुरू हुई काम भी शुरू हुआ, लेकिन वह भी किसी काम का नहीं. इस योजना में इस्तेमाल की जानी वाली सामग्री का स्तर घटिया होने के कारण दो वर्ष में ही पाइप लाइन सड़ कर खराब हो गई. साथ ही जिन जगहों में ट्यूबवेल लगाए गए थे, वह भी खराब हो गए. इसका खामियाजा यह हुआ कि टंकी में पानी इकट्ठा ही नहीं हो सका.


नल जल योजना में मरम्मत कर शुरू करने की योजना
यहां पानी सिर्फ समस्या न रहकर राजनीति का मुद्दा बन गया. लिहाजा कांग्रेस भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि रमन सरकार के अधिकारी कमीशनखोरी कर पूरी योजना में चूना लगा चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार है, जो भी नल जल योजना में मरम्मत के बाद चालू होने लायक होंगे, उन्हें शुरू किया जाएगा.


नल-जल योजना में 9 पर निविदा
दरअसल, पीएचई विभाग के अनुसार प्रस्तावित 62 टंकियां बनाने की स्वीकृति मिली थी, इसमें 49 बनकर तैयार हैं, 4 में काम चल रहा है. वहीं नल-जल योजना में 9 पर निविदा हो चुकी है.

Intro:अम्बिकापुर : गर्मियों का मौसम आते ही हर किसी को ठंडक और पीने के पानी की चिंता सताने लगी है, सरगुज़ा जिले में भी गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत होती है, जाहिर सी बात है विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरगुज़ा वासियों की चिंता की और जिले के लिए 62 नल जल योजना बनाये जाने की स्वीकृति दी थी। लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से इस योजना पर भी पलीता लगा हुआ है।

दरअसल पिछली सरकार ने जिले में 62 नल जल योजना की स्वीकृति दी थी, योजना के अंतर्गत गांव में पानी की टंकी बनाकर उसमें बोरिंग और ट्यूबबेल के माध्यम से पानी स्टोर करना और फिर वाटर सप्लाई पाइप पूरे गांव में बिछाकर उस स्टोर पानी को लोगो के घरों तक पहुँचाया जाना था। सुनने में योजना बड़ी अच्छी लगती है, लेकिन योजना और उसका लाभ तो तब मिलेगा ना जब योजना पूरी होगी और पूरी होने के बाद भी उसका रख रखाव सही रहेगा।

बहरहाल सरगुज़ा में इस योजना में इतना घटिया स्तर का निर्माण और पाइप लाइन का काम किया गया की वर्ष दो वर्ष में ही पाइप लाइन सड़ कर खराब हो गई, तो कहीं ट्यूबबेल खराब होने की वजह से पानी ही टँकी में स्टोर नही होता है। लिहाजा कांग्रेस अब इस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है, कांग्रेस का कहना है की रमन सरकार के अधिकारी कमीशन खोरी कर पूरी योजना को चूना लगा चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार है तो जो भी नल जल योजना मरम्मत के बाद चालू होने लायक होंगे उन्हें चालू किया जाएगा।

बहरहाल गर्मियां सर पर हैं और ऐसे में कांग्रेस सरकार कैसे इस समस्या से निपटेगी यह सवाल अब भी खड़ा है, फिलहाल जान लेते हैं की इस योजना में काम की क्या प्रोग्रेस है, दरअसल पीएचई विभाग के अनुसार प्रस्तावित 62 नल जल योजना में से 49 बन कर तैयार हैं, 4 में काम चल रहा है तक वही 9 नल जल योजना की निविदा हो चुकी है। लेकिन सरगुज़ा वासियों की बदकिस्मती ऐसी है की बनकर तैयार 49 नल जल योजना में से आधे से अधिक बंद पड़ी हैं।

बाईट 01-सुमित्रा (ग्रमीण बांकीपुर)

बाईट 02- ओम प्रकाश (ग्रमीण करजी)

बाईट 03-अनिल गुप्ता (ग्रामीण जमगला)

बाईट 04- पदमा (ग्रमीण जमगला)

बाईट 05- सफी अहमद ( प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष)

P2C

श्रवण कुमार महंत


Body:300319_SURGUJA_NAL_JAL_YOJNA


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.