ETV Bharat / state

Sitapur Elections: सीतापुर में रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस पर लगाया सेना के अपमान का आरोप, अमरजीत भगत पर ऐसे बोला हमला ? - दूसरे चरण में सीतापुर में मतदान

Sitapur Elections: सीतापुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी जंग रफ्तार पकड़ चुकी है. कांग्रेस की तरफ से अमरजीत भगत और बीजेपी की तरफ से रामकुमार टोप्पो के बीच यहां जंग है. दोनों एक दूसरे पर हमले का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस पर अमरजीत भगत के दिए बयान को लेकर हमला बोला है.Politics On Army In Sitapur Elections

Sitapur Elections
रामकुमार टोप्पो और अमरजीत भगत में जंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 11:30 PM IST

रामकुमार टोप्पो और अमरजीत भगत में जंग

सीतापुर: सीतापुर में रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाया है. हाल ही अमरजीत भगत ने पांचवीं बार टिकट मिलने पर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए कहा था कि सैनिक का काम सरहद पर देश की सेवा करना होता है. देश चलाने का काम नेताओं का होता है. अब इसी बयान को आधार बनाकर रामकुमार टोप्पो ने अमरजीत भगत पर हमला बोला है.

अमरजीत भगत ने सरहद की रक्षा करने को कहा था: 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस लिस्ट में सीतापुर से कांग्रेस ने मंत्री अमरजीत भगत को उम्मीदवार बनाया. पांचवीं बार टिकट मिलने के बाद अमरजीत भगत ने रामकुमार टोप्पो पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि" राजनीति करना राजनेताओं का काम है. सेना और सैनिक का काम तो सरहद पर तैनात होकर देश की रक्षा करने का है. ड्यूटी करने का है. राजनीति करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. रामकुमार टोप्पो सेना में नौकरी कर देश की सेवा कर रहे थे. तो वही उनको रहकर देश की सेवा करनी थी. राजनीति करना हर किसी की बात नहीं. नेता को देश चलाने दें. सैनिक देश की रक्षा करने का काम करे"

"कांग्रेस करती है सेना का अपमान": मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर रामकुमार टोप्पो ने पूरे कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस हमेशा से सेना का अपमान करते आई है और आज भी सेना का अपमान कर रही है. जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो इन्होंने सेना से सबूत मांगे. कांग्रेस के नेता हमेशा से ही सेना के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते आए हैं. फिर भी इस बार प्रचंड बहुमत से सीतापुर में कमल खिलेगा. राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी"

Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागिरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश
BJP Ticket To Ramkumar Toppo: बीजेपी ने हाईप्रोफाइल सीट सीतापुर से रामकुमार टोप्पो को दिया टिकट, भाजपा के लिए चुनाव जीतना बड़ी चुनौती

दूसरे चरण में सीतापुर में मतदान: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. सीतापुर में 17 नवंबर को मतदान होगा. तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. अब देखना होगा कि इस बार सीतापुर की जनता किसे पसंद करती है. रामकुमार टोप्पो को जीत मिलती है या रिकॉर्ड पांचवीं बार फिर अमरजीत भगत विधायक बनते हैं.

रामकुमार टोप्पो और अमरजीत भगत में जंग

सीतापुर: सीतापुर में रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाया है. हाल ही अमरजीत भगत ने पांचवीं बार टिकट मिलने पर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए कहा था कि सैनिक का काम सरहद पर देश की सेवा करना होता है. देश चलाने का काम नेताओं का होता है. अब इसी बयान को आधार बनाकर रामकुमार टोप्पो ने अमरजीत भगत पर हमला बोला है.

अमरजीत भगत ने सरहद की रक्षा करने को कहा था: 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस लिस्ट में सीतापुर से कांग्रेस ने मंत्री अमरजीत भगत को उम्मीदवार बनाया. पांचवीं बार टिकट मिलने के बाद अमरजीत भगत ने रामकुमार टोप्पो पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि" राजनीति करना राजनेताओं का काम है. सेना और सैनिक का काम तो सरहद पर तैनात होकर देश की रक्षा करने का है. ड्यूटी करने का है. राजनीति करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. रामकुमार टोप्पो सेना में नौकरी कर देश की सेवा कर रहे थे. तो वही उनको रहकर देश की सेवा करनी थी. राजनीति करना हर किसी की बात नहीं. नेता को देश चलाने दें. सैनिक देश की रक्षा करने का काम करे"

"कांग्रेस करती है सेना का अपमान": मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर रामकुमार टोप्पो ने पूरे कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस हमेशा से सेना का अपमान करते आई है और आज भी सेना का अपमान कर रही है. जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो इन्होंने सेना से सबूत मांगे. कांग्रेस के नेता हमेशा से ही सेना के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते आए हैं. फिर भी इस बार प्रचंड बहुमत से सीतापुर में कमल खिलेगा. राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी"

Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागिरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश
BJP Ticket To Ramkumar Toppo: बीजेपी ने हाईप्रोफाइल सीट सीतापुर से रामकुमार टोप्पो को दिया टिकट, भाजपा के लिए चुनाव जीतना बड़ी चुनौती

दूसरे चरण में सीतापुर में मतदान: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. सीतापुर में 17 नवंबर को मतदान होगा. तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. अब देखना होगा कि इस बार सीतापुर की जनता किसे पसंद करती है. रामकुमार टोप्पो को जीत मिलती है या रिकॉर्ड पांचवीं बार फिर अमरजीत भगत विधायक बनते हैं.

Last Updated : Oct 17, 2023, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.