सरगुजा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कवायद तेज हो चुकी है, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं, कई दिग्गज नामांकन फार्म खरीद कर पंचायत चुनाव के मैदान में आ चुके हैं, जिनमें सबसे अहम नाम है आदित्येश्वर शरण सिंहदेव का. आदित्येश्वर सरगुजा राजपरिवार के नए सदस्य हैं और प्रदेश के मंत्री टी एस सिंहदेव के उत्तराधिकारी और भतीजे हैं जो अब राजनीति में खुले तौर पर दिखाई देंगे.
उन्होंने सरगुजा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए नामांकन खरीदा है, वहीं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह सहित जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने भी नामांकन खरीद लिया है. शुरुआत में ही कांग्रेस समर्थित दो उम्मीदवार मैदान में दिख रहे हैं. क्षेत्र क्रमांक एक से पैलेश के करीबी और ग्रामीण राजनीति में सक्रिय ननका सिंह के बेटे अमितेज सिंह ने भी नामांकन खरीद लिया है.
लिहाजा इस क्षेत्र में कांग्रेस के लिए समन्वय स्थापित करना बड़ी चुनौती होगी.