ETV Bharat / state

अंबिकापुर: 1 लाख 25 हजार की अवैध शराब जब्त

अंबिकापुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1 लाख 25 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त की है.

Police has seized  liquor IN SURGUJA
अंग्रेजी शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर : मध्यप्रदेश से शराब लाकर जिले में खपाने वाले अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने कार की डिक्की से सवा लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह लम्बे समय से एमपी से ट्रेन और कार के जरिए शराब लाकर अपने किराए के मकान से ही शराब को खपाने का काम करते थे.

1 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त

एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरपी साय और एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार को लेकर अभियान चलाया गया. बीती रात भी गस्त के दौरान गांधीनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक कार में अंग्रेजी शराब की तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद एसपी कोशिमा के निर्देश पर टीम ने बनारस रोड चठिरमा बैरियर के पास नाकेबंदी की. पुलिस ने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली. डिक्की से पुलिस को शराब की दस पेटी मिली. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है.

पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चम्पझार और सुनील कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने इससे पहले भी कई बार शराब की तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

अंबिकापुर : मध्यप्रदेश से शराब लाकर जिले में खपाने वाले अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने कार की डिक्की से सवा लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह लम्बे समय से एमपी से ट्रेन और कार के जरिए शराब लाकर अपने किराए के मकान से ही शराब को खपाने का काम करते थे.

1 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त

एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरपी साय और एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार को लेकर अभियान चलाया गया. बीती रात भी गस्त के दौरान गांधीनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक कार में अंग्रेजी शराब की तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद एसपी कोशिमा के निर्देश पर टीम ने बनारस रोड चठिरमा बैरियर के पास नाकेबंदी की. पुलिस ने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली. डिक्की से पुलिस को शराब की दस पेटी मिली. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है.

पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चम्पझार और सुनील कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने इससे पहले भी कई बार शराब की तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.