अम्बिकापुर : सरगुजा में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. जिसके तहत सरगुजा पुलिस ने 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' यातायात जागरूकता रथ बनाया है. इसके माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी जा रही है. बुधवार को सरगुजा पुलिस ने विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.
बाइक सवारों को ट्रैफिक नियम के पालन करने के साथ-साथ हेलमेट लगाना, एक बाइक पर ट्रिपल सवारी नहीं बैठाना, शराब पीकर बाइक नहीं चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. बुधवार को रैली में शामिल सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने हेलमेट लगाकर शहर वे अलग-अलग मार्गों में भ्रमण किया और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया.
पढ़ें- SPECIAL: पर्यावरण बचाने इतनी सावधानियों के बीच नष्ट किए जाते हैं बायो मेडिकल वेस्ट
सरगुजा एसपी तिलक राम कोशिमा में बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए बाइक रैली निकाली गई है. अधिकतर बड़ी घटनाएं हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है. जब भी घर से निकले हेलमेट पहनकर निकले. पूरे जिले में ये संदेश देने के लिए आज नगर निगम कमिश्नर, ईई पीडब्ल्यूडी, एडिशनल एसपी, डीएसपी ये सभी शहर के अलग-अलग मार्गों में भ्रमण करते हुए बाइक रैली में निकले है. हर रोज अलग-अलग थानों में जिला मुख्यालय में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम चलते रहेंगे.