अंबिकापुर: मौसम की मार के बाद अब किसानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में जिलापंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता की पहल से प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री ने खेती के लिए हार्वेस्टर और थ्रेसर वाहनों के आवागमन की अनुमति प्रदान कर दी है. शासन ने अब खाद, बीज की दुकानें भी खोलने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है.
इस बार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की आधी फसल बर्बाद हो चुकी है. मौसम की मार के कारण चना, मटर, दलहन की खेती पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है. अब कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण किसानों की बची हुई रबी फसल गेहूं और सरसों भी बर्बाद होने की स्थिति में है. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान किसान ना ही अपनी फसल काट पा रहे हैं और ना ही किसान अपनी फसलों में दवाई और उर्वरक डाल पा रहे हैं.
जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता पहुंचे गांव
सरगुजा के किसानों की मांग और समस्याओं से जिपं उपाध्यक्ष और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव को अवगत कराया था. जिसके बाद शासन से अनुमति मिलने के बाद जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता आज खुद ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे और गांव के किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फसलों की देख रेख व उनकी कटाई का तरीका बताया.
प्रशासन ने पूरी की किसानों की मांग
उन्होंने बताया कि 'खेतों में फसल की कटाई के लिए थ्रेसर व हार्वेस्टर के आवागमन पर लगी रोक भी हटा ली है और सिर्फ कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर को डीजल की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होने दी जाएगी, किसानों की मांग पर शासन ने कृषि औषधि और बीज की दुकानों को भी नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दे दी है. इन दुकानों में समय में एक किसान को सभी नियमों का पालन करते हुए दवाइयां खरीदने की अनुमति होगी.'