ETV Bharat / state

मैनपाट महोत्सव बवाल पर बोले एसपी, सभी की होगी एल्कोमीटर से जांच - मैनपाट महोत्सव पर बोले एसपी

मैनपाट महोत्सव में खेसारी लाल यादव की प्रस्तुति के दौरान विवाद की स्थिति बन गई थी. सरगुजा एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अब आयोजन में पहुंचने वाले लोगों की एल्कोमीटर से जांच करेगी. नशे की स्थिति में आयोजन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

manpat-festival
मैनपाट महोत्सव बवाल पर बोले एसपी
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:56 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव अपने आगाज के दिन ही विवादों में घिर गया था. रात के कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव की प्रस्तुति के दौरान भीड़ अनियंत्रित होकर उपद्रव करने लगी थी. जिसे खदेड़ने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. कई लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया था. कई वायरल वीडियो में पुलिस को डंडे भांजते भी देखा गया. कुर्सी भी एक दूसरे पर फेकी गई थी. हालात को देखते हुए खुद खेसारी लाल यादव ने पुलिस से लाठी न चलाने का आग्रह किया था.

मैनपाट महोत्सव बवाल पर बोले एसपी

मैनपाट महोत्सव में खुलेआम बिक रही शराब

मामले को लेकर सरगुज़ा पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया की खेसारी लाल के कार्यक्रम के पहले कुछ देर के लिए साउंड सिस्टम खराब हुआ. ऐसे में पब्लिक अधिक उत्साहित थी. भीड़ में कुछ लोग नशे की हालत में पीछे से उपद्रव कर रहे थे. लगातार बेरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. लगातार समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे थे. उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को कार्रवाई करने पड़ी.

रिक्वेस्ट कर रहा हूं किसी को लाठी से मत मारिएगा : खेसारी लाल यादव

एल्कोमीटर से होगी सभी की जांच

पुलिस अधिक्षक ने कहा कि लाठी चलाने का आदेश किसी अधिकारी ने नहीं दिया. जवानों ने समय के अनुसार काम किया है. उन्होंने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में नशे में पहुंचे लोग तनाव पैदा कर रहे हैं. कल की घटना में भी युवक नशे में थे. लिहाजा पुलिस अब आयोजन में पहुंचने वाले लोगों की एल्कोमीटर से जांच करेगी. नशे की स्थिति में आयोजन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

सरगुजा: तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव अपने आगाज के दिन ही विवादों में घिर गया था. रात के कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव की प्रस्तुति के दौरान भीड़ अनियंत्रित होकर उपद्रव करने लगी थी. जिसे खदेड़ने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. कई लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया था. कई वायरल वीडियो में पुलिस को डंडे भांजते भी देखा गया. कुर्सी भी एक दूसरे पर फेकी गई थी. हालात को देखते हुए खुद खेसारी लाल यादव ने पुलिस से लाठी न चलाने का आग्रह किया था.

मैनपाट महोत्सव बवाल पर बोले एसपी

मैनपाट महोत्सव में खुलेआम बिक रही शराब

मामले को लेकर सरगुज़ा पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया की खेसारी लाल के कार्यक्रम के पहले कुछ देर के लिए साउंड सिस्टम खराब हुआ. ऐसे में पब्लिक अधिक उत्साहित थी. भीड़ में कुछ लोग नशे की हालत में पीछे से उपद्रव कर रहे थे. लगातार बेरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. लगातार समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे थे. उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को कार्रवाई करने पड़ी.

रिक्वेस्ट कर रहा हूं किसी को लाठी से मत मारिएगा : खेसारी लाल यादव

एल्कोमीटर से होगी सभी की जांच

पुलिस अधिक्षक ने कहा कि लाठी चलाने का आदेश किसी अधिकारी ने नहीं दिया. जवानों ने समय के अनुसार काम किया है. उन्होंने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में नशे में पहुंचे लोग तनाव पैदा कर रहे हैं. कल की घटना में भी युवक नशे में थे. लिहाजा पुलिस अब आयोजन में पहुंचने वाले लोगों की एल्कोमीटर से जांच करेगी. नशे की स्थिति में आयोजन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.