सरगुजा: अंबिकापुर में प्याज के दाम बढ़ने से ग्राहक और व्यापारी दोनों ही वर्ग में चिंता की वजह बनी हुई है. साधारण तौर पर प्याज का दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो होता है, लेकिन सरगुजा : अंबिकापुर में प्याज के बढ़ते दामों ने न सिर्फ खरीदारों बल्कि विक्रेताओं की भी चिंता बढ़ा दी है. 15-20 रुपए किलो मिलने वाली प्याज अब 70 से 80 रुपए किलो में बिक रही है, जिससे हर वर्ग परेशान है.
सब्जी मंडी पहुंचने वाले ग्राहक जहां पहले 5 किलो प्याज खरीदते थे वो अब 1 या 2 किलो प्याज ले रहे हैं. ऐसे में खरीदारों के साथ-साथ विक्रेता भी परेशान हो रहे हैं. खरीदार प्याज महंगा होने से उसे खरीदने से बचते दिख रहे हैं तो वहीं प्याज की खपत कम होने से दुकानदारों के भी माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं.
पढ़ेंः-'राजनांदगांव के एक नेता ने शराब कोचियों को पैदा किया'
जानकारों का कहना है कि बेमौसम हुई बारिश की वजह से प्याज की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है. खेतों में ही प्याज खराब हो गई है, जिसकी वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही प्याज के रेट कम होंगे.
उन्होंने बताया कि, सरगुजा में 3 जगहों से प्याजा आता है. स्थानीय बाजार से आने वाला प्याज खराब हो गया है. दूसरा बैंगलोर से आने वाला प्याज ही अभी सरगुजा में बेचा जा रहा है, दो खराब भी है और इसके रेट भी ज्यादा है. तीसरा महाराष्ट्र के नासिक से प्याज सरगुजा आती है, लेकिन उसमें अभी वक्त है, नासिक से प्याज आने के बाद दाम में कमी आएगी.