सरगुजा: अंबिकापुर में शनिवार को लॉकडाउन का चौथा दिन है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सरगुजा पुलिस और प्रशासन लगातार गश्त कर रहे हैं. चौक-चौराहों में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने लॉकडाउन के दौरान लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. पुलिस ने शहर में घूम रहे वाहनों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई ब्लैक फिल्म और हूटर को लेकर की गई है.
बस्तर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ा तो क्या इंतजाम हैं ?
आरक्षक का कटा चालान
अनुमति और बिना काम के बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतने और चालानी कार्रवाई के निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. घड़ी चौक में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से हूटर और एक वाहन के विंडो पर लगे ब्लैक फिल्म भी निकलवा दिए गए. इसी दौरान पुलिस विभाग में कार्यरत एक आरक्षक पर भी चलानी कार्रवाई की गई है.
नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
राजस्व और निगम अमले ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 व्यक्तियों पर 20 हजार 550 रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं यातायात पुलिस ने 47 प्रकरण में 12 हजार 300 रुपये की चालानी कार्रवाई की है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए मंगलवार सुबह 6 बजे से पूरे जिले को कंटेंमेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है.