कोंडागांव: देश के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल तक के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में रोज कमाकर खाने वालों के सामने समस्या आ खड़ी हुई है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों से सहायता कोष में अंशदान करने की अपील की है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ ही नेता, मंत्री, कर्मचारी एकजुट हो गए हैं, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमीन मेमन ने भी 21 हजार अंशदान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है. अमीन ने कहा कि प्रदेश में आपदा की इस घड़ी में वह सरकार के साथ हैं. इसके लिए वह और भी लोगों को दान करने के लिए प्रेरित करेंगे और एकजुट होकर आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि वे जरूरतमंदों की सहायता करते रहेंगे.
ETV भारत के जरिए सहयोग की अपील
अमीन मेमन ने ETV भारत के माध्यम से समस्त नगरवासियों और प्रदेशवासियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छापूर्वक अंश दान करने के लिए निवेदन किया है.
इन माध्यमों से कर सकते हैं दान
- भारतीय स्टेट बैंक
- मंत्रालय शाखा
- खाता नंबर- 30198873179
- IFSC CODE: SBIN0004286