अंबिकापुर: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में जो सबसे अधिक चिंता का विषय है, वो है गरीब वर्ग के लोगों के रोजगार बंद होने की. ऐसे हालात में प्रतिदिन कमा कर खाने वाले परिवार का चूल्हा नहीं जल सकता, लेकिन सरगुजा में हालात सामान्य हैं. यहां विभिन्न समाजसेवी मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं. युवा वर्ग से लेकर हर गरीब वर्ग के घर में चूल्हा जल सके इसकी व्यवस्था में लगा हुआ है. यहां तक की बाहर से आकर यहां फंसे हुये या घुमंतू लोगों के लिए पका हुआ भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस कड़ी में नगर निगम अंबिकापुर के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज भी अपने परिवार के साथ लोगों की सेवा में लगे हुये हैं. वो दोनों टाइम का भोजन लोगों तक पहुंचा रहे हैं. वहीं अपने वार्ड के लोगों को राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं. प्रबोध मिंज ने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है, जिन्हें राशन या भोजन की जरूरत है. इस सूची के आधार पर सही और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है.
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन को दी सलाह
इतना ही नहीं ETV भारत के माध्यम से प्रबोध मिंज ने प्रशासन को सलाह भी दी है. उनका मानना है कि जिले में बहुत से ऐसे संगठन और लोग हैं जो इस तरह की सेवा का काम कर रहे हैं. अगर प्रशासन इस पूरे काम को सेंट्रलाइज कर दे और सिर्फ एक जगह पर यह राशन एकत्र हो और वहीं से वितरण हो तो, इससे लोगों की सेवा बेहतर ढंग से की जा सकती है. इसके लिए उन्होंने प्राशासन के माध्यम से पहले ऐसे लोगों के चिन्हांकन की बात कही है जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है. इसके बाद जो दानदाता हैं उन्हें वार्ड या सेक्टर बनाकर उनके खाने और राशन की जिम्मेदारी दी जाए.