ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी की अपील पर यूपी भेजा गया ऑक्सीजन टैंकर सरगुजा में हुआ खराब - sarguja news

रायपुर से उत्तरप्रदेश रवाना हुए दो ऑक्सीजन टैंकर में से एक में सरगुजा जिले में तकनीकी खराबी आ गई. कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को ठीक करके आगे भेजा गया, जहां सरगुजा के केवरा गांव के पास टैंकर फिर से खराब हो गया.

oxygen tanker
ऑक्सीजन टैंकर
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: ऑक्सीजन की कमी से देशभर के लगभग सभी राज्य प्रभावित हैं. लोगों में ऑक्सीजन के लेकर हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना बिना ऑक्सीजन के हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है. उत्तरप्रदेश में भी कोरोना से हालात खराब हैं. यहां हर दिन 30 हजार से अधिक केस आ रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी यहां भी बनी हुई है. इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ से 16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे दो टैंकर उत्तरप्रदेश (लखनऊ) के लिए रवाना किए गए थे. इसी बीच एक टैंकर का सरगुजा में ब्रेकडाउन हो गया. ब्रेकडाउन होने के कारण टैंकर एनएच 130 पर मुख्य बाजार में खड़ा रहा. लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं, ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से खराब हुए टैंकर की मरम्मत के बाद देर शाम उसे उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना किया गया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद केवरा गांव के पास टैंकर में फिर से तकनीकी खराबी आ गई.

महासमुंद में दो सप्ताह से कोरोना वैक्सीन की कमी, 6 सेंटरों में ही हो रहा वैक्सीनेशन

दो ऑक्सीजन टैंकर हुए थे उत्तरप्रदेश रवाना

छत्तीसगढ़ के ऑक्सीजन सरप्लस स्टेट होने के कारण प्रियंका गांधी ने सीएम बघेल से ऑक्सीजन की मांग की थी. दो टैंकर रायपुर से उत्तरप्रदेश लखनऊ के मेदांता के लिए रवाना किए गए थे. इसी बीच सोमवार की देर शाम लगभग 6 बजे एक टैंकर में लखनपुर मुख्य बाजार में पहुंचते ही तकनीकी खराबी आ गई. इस बात की जानकारी मिलने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कैट के मंत्री सौरभ अग्रवाल ने टैंकर को बनवाने की पहल की. लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद होने से कड़ी मशक्कत के बाद एक दुकान खुलवाकर मिस्त्री को बुलवाया गया और फिर लगभग दो घंटे बाद टैंकर को बनवाया गया. टैंकर के बनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और उसे देर शाम लगभग 8.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना किया गया. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद फिर से इसमें खराबी आ गई. इसकी दिक्कत को ठीक करने के बाद इसे फिर से रवाना कर दिया गया.

सरगुजा: ऑक्सीजन की कमी से देशभर के लगभग सभी राज्य प्रभावित हैं. लोगों में ऑक्सीजन के लेकर हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना बिना ऑक्सीजन के हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है. उत्तरप्रदेश में भी कोरोना से हालात खराब हैं. यहां हर दिन 30 हजार से अधिक केस आ रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी यहां भी बनी हुई है. इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ से 16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे दो टैंकर उत्तरप्रदेश (लखनऊ) के लिए रवाना किए गए थे. इसी बीच एक टैंकर का सरगुजा में ब्रेकडाउन हो गया. ब्रेकडाउन होने के कारण टैंकर एनएच 130 पर मुख्य बाजार में खड़ा रहा. लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं, ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से खराब हुए टैंकर की मरम्मत के बाद देर शाम उसे उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना किया गया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद केवरा गांव के पास टैंकर में फिर से तकनीकी खराबी आ गई.

महासमुंद में दो सप्ताह से कोरोना वैक्सीन की कमी, 6 सेंटरों में ही हो रहा वैक्सीनेशन

दो ऑक्सीजन टैंकर हुए थे उत्तरप्रदेश रवाना

छत्तीसगढ़ के ऑक्सीजन सरप्लस स्टेट होने के कारण प्रियंका गांधी ने सीएम बघेल से ऑक्सीजन की मांग की थी. दो टैंकर रायपुर से उत्तरप्रदेश लखनऊ के मेदांता के लिए रवाना किए गए थे. इसी बीच सोमवार की देर शाम लगभग 6 बजे एक टैंकर में लखनपुर मुख्य बाजार में पहुंचते ही तकनीकी खराबी आ गई. इस बात की जानकारी मिलने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कैट के मंत्री सौरभ अग्रवाल ने टैंकर को बनवाने की पहल की. लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद होने से कड़ी मशक्कत के बाद एक दुकान खुलवाकर मिस्त्री को बुलवाया गया और फिर लगभग दो घंटे बाद टैंकर को बनवाया गया. टैंकर के बनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और उसे देर शाम लगभग 8.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना किया गया. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद फिर से इसमें खराबी आ गई. इसकी दिक्कत को ठीक करने के बाद इसे फिर से रवाना कर दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.