सरगुजा: बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को कुन्नी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह जमीन विवाद थी. जिसे लेकर गांव के एक शख्स ने घर में घुसकर बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
जमीन विवाद को लेकर हत्या
पुलिस के मुताबिक ग्राम सकरिया निवासी शोभित राम मझवार (50 वर्ष) जमीन विवाद को लेकर तीन दिन पहले गांव के ही करिया मझवार आ. गेंदा (65 वर्ष) से विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपी ने बुजुर्ग के साथ घर में घुस कर विवाद करते हुए जमकर पिटाई की. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी गिरफ्तार
मृतक के पुत्र सुखराम ने घटना की जानकारी कन्नी पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस को मुखबिर से आरोपी के सकरिया जंगल में छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने मृतक से मारपीट करने की बात कुबूल की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
कोरिया में खाना को लेकर हुए विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या
कोरिया में पति ने की पत्नी की हत्या
कोरिया में मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के रापखेरवा में 19 मई को मामूली विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया. पति जीर सिंह पाव के हमले में महिला जयमन्ती पाव गंभीर रूप से घायल हो गई है.आरोपी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी घर की पुताई कर रहे थे. दोपहर लगभग 3 बजे जयमन्ती पाव ने जीर सिंह पाव को खाना निकाल कर खा लेने को बोली, इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी जीर सिंह ने बांस के डंडे से महिला की पिटाई कर दी. पिटाई में बुरी तरह से घायल जयमन्ती की शाम 4 बजे के आसपास मौत हो गई. आरोपी जीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.