सरगुजा: लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. बताया जा रहा है, एक परिवार महिला के प्रसव के लिए गुरुवार अस्पताल आया था. शुक्रवार को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉ. और नर्स के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
डॉक्टर ने नहीं ली सुध
महिला को गुरुवार रात लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए लाया गया था, लेकिन रात में भर्ती कराने के बाद एक भी डॉक्टर और नर्स मरीज को देखने नहीं आए. मरीज की हालत गंभीर होने की स्थिति में परिजन नर्स को सूचना देते रहे, लेकिन परिजनों को डांट कर भगा दिया जाता था. परिजनों ने डॉक्टर से मरीज को रेफर करने की बात कही, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. इसी दौरान प्रसव हो गया जिसमें नवजात की मौत हो गई.
'रेफर करने की हालत में नहीं थी पीड़िता'
मामले में बीएमओ डॉ केरकेट्टा का कहना है कि महिला रेफर की स्थिति में नहीं थी. अगर ऐसे में रेफर कर दिया जाता तो कहीं भी डिलीवरी हो सकती थी. इसलिए रेफर नहीं किया गया. वहीं परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उन्होंने अपना वारिस खो दिया है. अगर डॉक्टर समय पर इलाज या मरीज को रेफर कर देते तो आज उनके घर में किलकारी गूंजती.