सरगुजा: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने अपने कालेजों में शिक्षा के स्तर में सुधार और नए प्रयोग करने की कोशिश की है. विवि के कुलपति रोहणी प्रसाद ने यहां ऑनर्स की पढ़ाई के लिए बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी में ऑनर्स कराने के लिये प्रयास किए हैं. उन्हें उम्मीद है की जल्द ही उनके विवि में दो विषयों में ऑनर्स की पढ़ाई शुरू की जा सकेगी.
बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मांगी अनुमति
दरअसल बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी में ऑनर्स के लिए शासन से अनुमति मिलने के बाद संत गहिरा गुरु विवि ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से अनुमति मांगी है. इसके लिए बीसीआई की टीम ने सरगुजा विवि का निरीक्षण कर लिया है. इस निरीक्षण के बाद रोहणी को पूरा भरोसा है की उन्हें बीसीआई की अनुमति मिल जाएगी और वे ऑनर्स की पढ़ाई करा सकेंगे.
पढ़ें- बिलासपुर : वरिष्ठ पत्रकार प्राण की बेटी की अबूधाबी में संदिग्ध मौत
अनुमति मिलना लगभग तय
बहरहाल बीसीआई की टीम ने निरीक्षण कर लिया है और निरीक्षण में सामने आई प्रतिक्रिया के आधार पर संत गहिरा गुरु विवि को ऑनर्स के लिए अनुमति मिलना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि बीसीआई की टीप के बाद ही हो सकेगी.