जशपुर : जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. जशपुर थाना के अंतर्गत युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां मुंहबोले भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम को दिया. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी युवक खुद को बचाने के लिए युवती पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 2 नवंबर को युवती का उसके भाई के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें बीचबचाव करते हुए उसके पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले भाई की पत्नी युवती को अपने घर ले गई.
सीमेंट चुराने का लगाया आरोप
देर रात युवती का मुंहबोला भाई और उसके किराये के मकान में रहने वाले दोस्त ने युवती पर पुल निर्माण कार्य में सीमेंट चुराने का आरोप लगाया. आरोपी युवती को अपने साथ ले गए और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.