सरगुजा: जिले में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है. एक और किशोर उनके साथ मौजदू था. थाने में शिकायत दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चारों आरोपियों पर शिकंजा कसा.
सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत ने बताया कि "पीड़िता के घर वालों ने घटना की रिपोर्ट 3 अप्रैल को थाने में दर्ज कराई. आरोपियों को पकड़ने चारों ओर छापेमारी की गई. आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. मुख्य आरोपी सहित तीन नाबालिग को पकड़ लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 376 (2जी), 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है."
MCB :नाबालिग को झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में उम्र कैद
घटना के तीन बाद दर्ज कराई शिकायत: सीतापुर थाना क्षेत्र की 16 साल की किशोरी 31 मार्च को गांव में एक विवाह समारोह में गई थी. रात करीब 11:30 बजे किशोरी अकेले घर लौट रही थी. लड़की को अकेले देख गांव के 22 साल के युवक सहित तीन नाबालिग ने उसे रोक लिया. युवक ने उसका हाथ पकड़ा और उसे अपने साथ चलने को कहा. किशोरी ने उनका विरोध किया तो चारों उसे खींचकर पास में मौजूद बाड़ी में लेकर चले गए. युवक के साथ दो नाबालिग ने उसके साथ दुष्कर्म किया. एक नाबालिग वहीं मौजूद था.
दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी: दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी से नाबालिग लड़की डर गई और अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को नहीं बताया. घटना के तीन तीन बाद किशोरी ने इसकी जानकारी मां को बताई. परिवारवालों ने इसकी शिकायत सीतापुर थाने में दर्ज कराई.