ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव के नाम पर ठगी की कोशिश, मंत्री ने थाने में की शिकायत - अंबिकापुर न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का पीए बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. इस मामले में टीएस सिंहदेव ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सिंहदेव ने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह के धोखाधड़ी से सतर्क रहें.

complaint against accused of fraud
सिंहदेव के नाम पर ठगी की कोशिश
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर : कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनका पीए बताकर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह के धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो, सिर्फ उनके ही नाम से नहीं बल्कि किसी दूसरे के नाम से भी कोई इस तरह राशि की मांग करें तो पूरी तरह जांच परख करें.

अंबिकापुर स्थित कार्यालय में रविवार की सुबह जयस्तंभ चौक निवासी विकास केसरी ने जानकारी दी कि उनके मोबाइल नंबर पर कोई व्यक्ति कॉल कर 12,000 रुपये जमा करने बोल रहा है. अपने आप को विधायक का पीए बता रहा है और किसी दूसरे व्यक्ति से बात कराते हुए बोल रहा था कि लो विधायक जी से बात कर लो.

विकास केसरी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और कहा गया कि मुम्बई में लोग फंसे हुए हैं उन्हें वापस भेजना है आप मेरे एकाउंट में 12000 रूपये ट्रांसफर कर दीजिये. मैं विधायक जी का पीए बोल रहा हूं. जब विकास केसरी ने उनसे पूछा कि कौन विधायक तो उसने अंबिकापुर विधायक का नाम लेते हुए कहा कि लिजिये उनसे बात किजिए, चूंकि विकास केसरी को शक हुआ कि आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है तो उन्होंने इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यालय को उपलब्ध कराई.

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री का PA बताकर लोगों से करता था रुपये की मांग, मुंबई से गिरफ्तार

आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

इस संबंध में जब जानकारी ली गई तो विकास केसरी ने कॉल की रिकॉडिंग भी सुनाई जिसमें वह सख्स स्वयं को विधायक का पीए बता रहा है और उनके निवास पर किसी धनंजय को रुपये देने की बात कर रहा है. जानकारी मिलते ही मामले की शिकायत थाने में की गई. बता दें कि रायपुर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है.

अंबिकापुर : कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनका पीए बताकर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह के धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो, सिर्फ उनके ही नाम से नहीं बल्कि किसी दूसरे के नाम से भी कोई इस तरह राशि की मांग करें तो पूरी तरह जांच परख करें.

अंबिकापुर स्थित कार्यालय में रविवार की सुबह जयस्तंभ चौक निवासी विकास केसरी ने जानकारी दी कि उनके मोबाइल नंबर पर कोई व्यक्ति कॉल कर 12,000 रुपये जमा करने बोल रहा है. अपने आप को विधायक का पीए बता रहा है और किसी दूसरे व्यक्ति से बात कराते हुए बोल रहा था कि लो विधायक जी से बात कर लो.

विकास केसरी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और कहा गया कि मुम्बई में लोग फंसे हुए हैं उन्हें वापस भेजना है आप मेरे एकाउंट में 12000 रूपये ट्रांसफर कर दीजिये. मैं विधायक जी का पीए बोल रहा हूं. जब विकास केसरी ने उनसे पूछा कि कौन विधायक तो उसने अंबिकापुर विधायक का नाम लेते हुए कहा कि लिजिये उनसे बात किजिए, चूंकि विकास केसरी को शक हुआ कि आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है तो उन्होंने इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यालय को उपलब्ध कराई.

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री का PA बताकर लोगों से करता था रुपये की मांग, मुंबई से गिरफ्तार

आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

इस संबंध में जब जानकारी ली गई तो विकास केसरी ने कॉल की रिकॉडिंग भी सुनाई जिसमें वह सख्स स्वयं को विधायक का पीए बता रहा है और उनके निवास पर किसी धनंजय को रुपये देने की बात कर रहा है. जानकारी मिलते ही मामले की शिकायत थाने में की गई. बता दें कि रायपुर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.