सरगुजा: केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह सूरजपुर जिले के नवापाराकला गांव पहुंची और वहां करमा महोत्सव में शामिल हुईं. इस दौरान रेणुका ने करमा नृत्य का आनंद लिया.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री पारंपरिक नृत्य को देखकर खुद को नहीं रोक पाईं और करमा नृत्य करने वाले दलों के साथ मांदर की थाप पर जमकर थिरकने लगीं.
हर साल होता है आयोजन
रेणुका ने कहा कि, 'मैं साल 2001 से यहां इस प्रकार के करमा प्रतियोगिता में आती रही हूं. नवापाराकला और इस विकासखंड के सभी लोगों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को धन्यवाद देती हूं कि सरगुजा की संस्कृति और करमा नृत्य की परंपरा को जीवित रखने ऐसे आयोजन लगातार किए जाते हैं.'
धर्मशाला बनाने की घोषणा
केंद्रीय राज्य मंत्री को अपने बीच नृत्य करते देख स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान उन्होंने इस गांव में 20 लाख रुपए की लागत से धर्मशाला बनाने की घोषणा भी की.