सरगुजा: मरवाही उपचुनाव में जीत को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान आया है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मरवाही की जीत सीएम भूपेश बघेल की जीत है. विकास कार्यों की जीत है.
जिला बनाकर कांग्रेस ने वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मरवाही-पेंड्रा-गौरेला को जिला बनाया. अब नया जिला विकास के नए आयाम को छुएगा. इन वजहों से जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को अमित जोगी के समर्थन पर मंत्री भगत ने कहा कि किसी भी इंसान का अस्तित्व उसकी विचारधारा से होता है. अमित जोगी कांग्रेस की विचारधारा से हैं, भले ही वो कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बना लिए लिए हों. लेकिन विचारधारा वही है, इसलिए लोगों का समर्थन इस चुनाव में कांग्रेस को मिला.
पढ़ें-EXCLUSIVE: मरवाही की जनता ने विकास को चुना: मोहन मरकाम
एमपी में सत्ता का हुआ दुरुपयोग
इधर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर मंत्री भगत ने कहा कि वहां सत्ता का दुरुपयोग हुआ और जीत भाजपा ने हासिल की. वहीं बिहार के परिणामो पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की एनडीए के खिलाफ लोगों का रुझान रहा है, बेरोजगारी का मुद्दा अहम था, लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन बड़ा मुद्दा था. लेकिन पीएम मोदी जोड़ तोड़ की राजनिति में माहिर हैं. इसलिए एनडीए का पड़ला भारी दिख रहा