अंबिकापुरः मंत्री अमरजीत भगत आज एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. मंत्री सीतापुर प्रवास पर थे. देर शाम सीतापुर से अंबिकापुर वापसी के दौरान सीतापुर से कुछ ही दूरी पर सोनताराई के समीप एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.
![दुर्घटनाग्रस्त कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-04-breaking-7206271_11102019224038_1110f_1570813838_251.jpg)
दरअसल कार चालक ने शराब पी रखी थी, इस दौरान अनियंत्रित होकर उसकी कार मंत्री की कार से टकरा गई. हालांकि इस घटना में अमरजीत बाल-बाल बच गए, वे सुरक्षित हैं. वहीं उनके सहायक राजेश वर्मा के सीने में अंदरूनी चोट आई है.
![दुर्घटनाग्रस्त कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-04-breaking-7206271_11102019224038_1110f_1570813838_73.jpg)
हादसे के बाद भी अमरजीत भगत ने संवेदनशीलता दिखाई और दुर्घटना करने वाले चालक को दूसरी गाड़ी से उसके घर भेजा.
पैर में गंभीर चोट
बता दें कि इधर उच्च शिक्षा मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल खरसिया क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ता के घर पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिसकी वजह से उनके पैर में गंभीर चोट आ गई.