सरगुजा: अम्बिकापुर नगर निगम कचरे से कमाई करने के बाद अब दवाई बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ चुका है. नगर निगम ने उस जमीन पर लेमन ग्रास लगाया है. जहां कभी 16 एकड़ में कचरा पड़ा रहता था. आज यह डंपिंग यार्ड गार्डन में तब्दील हो चुका है और इस गार्डन में लेमन ग्रास की खेती की जा रही है. कभी कचरे से बीमारी फैलाने वाले इस जगह पर अब दवाइयों के लिए फसल तैयार की जाएगी.
डंपिंग यार्ड को खूबसूरत पार्क में बदला
अम्बिकापुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर से डंपिंग यार्ड को खत्म कर दिया था. 16 एकड़ के डंपिंग यार्ड को खूबसूरत पार्क में बदल दिया गया. इस स्थान पर नगर निगम कचरों के सेग्रीगेशन का काम, पॉलीथिन से ग्रेन्यूअल बनाने का काम करते है. अब निगम पार्क के किनारे में लेमन ग्रास की खेती कर रहा है. इस खेती से अम्बिकापुर को आगे चलकर काफी लाभ होगा.
यह भी पढ़ेंः swakchhata Survey 2021: 1 से 10 लाख की आबादी वाली कैटेगरी में अंबिकापुर का दूसरा स्थान
लेमन ग्रास का तेल है उपयोगी
इस लेमन ग्रास से तेल निकाला जाएगा. तेल निकालने का संयत्र भी यहीं पर लगाया गया है, जिसमें लेमन ग्रास को प्रोसेस कर के तेल बनाया जाता है. फिलहाल नगर निगम इस तेल का व्यवसायिक उपयोग नहीं कर रहा है. लेमन ऑयल को फिलहाल नगर निगम के कचरा कलेक्शन सेन्टरों में उपयोग किया जा रहा. कचरा कलेक्शन सेंटर में साफ सफाई, दुर्गंध दूर करने के लिये किया जा रहा है.भविष्य में लेमन ग्रास की उपलब्धता बढ़ाकर नगर निगम इसे व्यवसायिक रूप में भी करने की योजना बना रहा है. अधिक लेमन ग्रास उगाकर महिला समूहों की आमदनी में इजाफे की योजना नगर निगम बना रहा है.
यह भी पढ़ेंः अंबिकापुर में स्वच्छता मॉडल की जानकारी लेने पहुंचा महाराष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल
लेमन ग्रास के हैं औषधीय गुण
लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल में औषधीय गुण होते हैं. इस ऑयल में विटामिन ई होता है, जो आंखों की दवाइयों में काम आता है. वहीं इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए भी आंख संबंधित बीमारी में काम आता है. लेमन ऑयल में मेन कंटेंट सिट्रल होता है, जो इत्र, अगरबत्ती, मॉस्किटो क्वायल बनाने में काम आता है. इसके साथ ही बाजार में सारे लेमन साबुन, सभी लेमन उत्पाद इसी लेमन ऑयल से बनाये जाते हैं.