अंबिकापुरः जिलेवासियों की मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होती दिख रही है. इस क्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बिशुनपुर में कॉलेज कैम्पस का भूमिपूजन किया.
बता दें कि शुक्रवार को कोरबा की एक कंपनी को मेडीकल कॉलेज भवन के निर्माण का कांट्रेक्ट दिया गया था, जिसके बाद बिना देर किए कॉलेज का भूमिपूजन किया गया.
जल्द शुरू होगा निर्माण
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिंहदेव नहीं चाहते हैं थे कि आचार संहिता की वजह से ये बड़ा काम तकनीकी कारणों से लेट हो जाए. इसके कारण काफी तेजी से कांट्रेक्ट की प्रक्रिया पूरी कर भूमिपूजन किया गया. सिंह देव ने बताया कि जल्द ही अस्पताल का निर्माण भी शुरू किया जाएगा. इसके बाद देर शाम को प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई.