ETV Bharat / state

Makar sankranti 2023: सरगुजा में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन, इंडोनेशिया का पतंग बना आकर्षण का केंद्र - surguja news update

अम्बिकापुर में "सरगुजा सेवा समिति" ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन किया. इस आयोजन में पतंग के अद्भुत रंग देखने को मिले. कोई प्रधानमंत्री मोदी और बाबा रामदेव की फोटो वाली पतंग उड़ा रहा था, तो कोई 7 फीट बड़ी पतंग. एक शख्स ने तो बाज के आकार का इंडोनेशिया का पतंग लाया.

makar sankranti celebration in surguja
सरगुजा में मकर संक्रांति पर्व
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी

सरगुजा: हर साल पतंग उत्सव का आयोजन शहर के मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में किया जाता है. इसी कड़ी में पतंग उत्सव में पतंग काटो और फैंसी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस पतंग उत्सव में इंडोनेशिया की उड़ने वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही.


पीएम मोदी की फोटो वाली पतंग: शहर के मुकेश अग्रवाल ने फैंसी पतंग प्रतियोगिता में इंडोनेशिया में बनी बाज के आकार की पतंग सहित कई फैंसी पतंग लेकर मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में पहुंचे. वहीं एक युवक इंसान से बड़ी पतंग खुद बनाकर यहां पहुंचा. इतनी बड़ी पतंग को उड़ाना भी एक कला है. एक छोटा बच्चा इस महोत्सव में दो पतंग लिये खड़ा था. इस बच्चे की एक पतंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव की तस्वीर छपी हुई थी.

रायपुर में भी है पतंग का गजब क्रेज: रायपुर में भी 5 रुपए से लेकर 1600 रुपए तक की पतंग बिक रही है. इनमें पन्नी से बनी पतंग और कागज से बनी पतंग है. बड़ी पंतग में मोर, चिड़िया और कार्टून कैरेक्टर वाली परंग है. जिसकी कीमत 250 रूपए से लेकर 1600 रूपए तक है. इस बार रायपुर शहर में चाइनीज माजा बाजारों में नहीं बिक रहा है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार बरेली और अहमदाबाद से मांजे मंगाए गए हैं. 30 से लेकर हजार रुपए तक अलग-अलग क्वालिटी के मांजे उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Pomegranate farming: अनार की फसल के लिए उपयुक्त है छत्तीसगढ़ का मौसम, ऐसे कर सकते हैं खेती

कार्टून और फिल्मी कैरेक्टर वाले पतंगों की है मांग: मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी रायपुर के बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीता की फोटो प्रिंट वाली पतंग ज्यादा संख्या में बिक रही है. इसके साथ ही पुष्पा मूवी और सिद्दू मूसे वाला तस्वीर पतंग भी छाई हुई है. साथ ही छोटा भीम, डोरेमॉन, बैन-10 कार्टून करेक्टर प्रिंट की पतंगों की बिक्री हो रही है. मकसंक्रांति के दिन पतंग उड़ाने के साथ साथ उसके बाद भी पतंग उड़ाने की परंपरा है. सरगुजा से रायपुर तक लोग इसमें खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

सरगुजा में मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी

सरगुजा: हर साल पतंग उत्सव का आयोजन शहर के मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में किया जाता है. इसी कड़ी में पतंग उत्सव में पतंग काटो और फैंसी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस पतंग उत्सव में इंडोनेशिया की उड़ने वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही.


पीएम मोदी की फोटो वाली पतंग: शहर के मुकेश अग्रवाल ने फैंसी पतंग प्रतियोगिता में इंडोनेशिया में बनी बाज के आकार की पतंग सहित कई फैंसी पतंग लेकर मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में पहुंचे. वहीं एक युवक इंसान से बड़ी पतंग खुद बनाकर यहां पहुंचा. इतनी बड़ी पतंग को उड़ाना भी एक कला है. एक छोटा बच्चा इस महोत्सव में दो पतंग लिये खड़ा था. इस बच्चे की एक पतंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव की तस्वीर छपी हुई थी.

रायपुर में भी है पतंग का गजब क्रेज: रायपुर में भी 5 रुपए से लेकर 1600 रुपए तक की पतंग बिक रही है. इनमें पन्नी से बनी पतंग और कागज से बनी पतंग है. बड़ी पंतग में मोर, चिड़िया और कार्टून कैरेक्टर वाली परंग है. जिसकी कीमत 250 रूपए से लेकर 1600 रूपए तक है. इस बार रायपुर शहर में चाइनीज माजा बाजारों में नहीं बिक रहा है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार बरेली और अहमदाबाद से मांजे मंगाए गए हैं. 30 से लेकर हजार रुपए तक अलग-अलग क्वालिटी के मांजे उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Pomegranate farming: अनार की फसल के लिए उपयुक्त है छत्तीसगढ़ का मौसम, ऐसे कर सकते हैं खेती

कार्टून और फिल्मी कैरेक्टर वाले पतंगों की है मांग: मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी रायपुर के बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीता की फोटो प्रिंट वाली पतंग ज्यादा संख्या में बिक रही है. इसके साथ ही पुष्पा मूवी और सिद्दू मूसे वाला तस्वीर पतंग भी छाई हुई है. साथ ही छोटा भीम, डोरेमॉन, बैन-10 कार्टून करेक्टर प्रिंट की पतंगों की बिक्री हो रही है. मकसंक्रांति के दिन पतंग उड़ाने के साथ साथ उसके बाद भी पतंग उड़ाने की परंपरा है. सरगुजा से रायपुर तक लोग इसमें खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.