सरगुजा : जिले में लगातार पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के बाद SP ने छोटी सी सर्जरी की है. लेकिन इसमें सबसे चर्चित मामले के थाना प्रभारी लाइन अटैच कर दिये गये हैं. पुलिसकर्मियों पर हमले में सबसे चर्चित मामला अंबिकापुर कोतवाली थाने में घुसकर आरक्षक की पिटाई का था. संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े थाने में पुलिस की पिटाई की खबर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे, पुलिस का खौफ कम आंका जा रहा था. इस बीच SP टी आर कोशिमा ने कोतवाली TI भारद्वाज सिंह सहित कई अन्य लोगों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है.
सरगुजा: घर से नाबालिग किशोरी का अपहरण, मचा हड़कंप
TI भारद्वाज सिंह लाइन अटैच
निरीक्षक भारद्वाज सिंह को कोतवाली थाने से लाइन अटैच कर दिया है. लाइन में पदस्थ निरीक्षक मनोज प्रजापति को कोतवाली अंबिकापुर का नया TI बनाया गया है. उप निरीक्षक हरिशंकर सिंह को थाना दरिमा से रक्षित केन्द्र अंबिकापुर, सहायक उप निरीक्षक राकेश यादव को थाना कोतवाली अंबिकापुर से थाना दरिमा, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे को थाना गांधीनगर से थाना कमलेश्वरपुर, सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे को थाना लुण्ड्रा से रक्षित केन्द्र अंबिकापुर, सहायक उप निरीक्षक सहदेव राम वर्मन को थाना कमलेश्वरपुर से थाना कोतवाली अंबिकापुर में पदस्थ किया गया है.