ETV Bharat / state

Sarguja: प्रेमी ने की थी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, फिर बाइक से पेट्रोल निकालकर जला दिया था शव, गिरफ्तार - शव को जलाया

सरगुजा (Sarguja) से बीते 2 नवम्बर को निर्वस्त्र महिला की जली हुई लाश (Burnt body of woman) बरामद हुई थी. जिसकी हत्या उसके प्रेमी (lover killed his girlfriend ) ने की थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार (Accused arrested) कर लिया गया है.

Burnt body of woman
महिला का जला हुआ शव
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja)से बीते 2 नवम्बर को निर्वस्त्र महिला की जली हुई लाश (Burnt body of woman) बरामद हुई थी. शव (Dead body) को देखकर साफ समझ में आ रहा था, कि हत्या साजिश के तहत हुई है. वहीं, इस हत्याकांड की गुत्थी सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) से सुलझ गई है. दरअसल, मृतका की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. पहले तो प्रेमी ने ही की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या (Lover killed his girlfriend) की फिर अपनी बाइक के पेट्रोल से उसके शव को जला (Burning with petrol) दिया.

बताया जा रहा है कि मृतका ने आरोपी से शादी की जिद की थी, जिससे तंग आकर उसने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया. मृत महिला बलरामपुर निवासी थी, जिसका प्रेम प्रसंग आरोपी अशोक कौशिक से चल रहा थे.
मृतिका की चप्पल ने कराई शव की शिनाख्त. वहीं, 7 दिन का 7 सीसीटीवी का फुटेज को 7 सौ घंटे तक खंगालने के बाद पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल की. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त (Accused arrested) में है.

Janjgir Champa: हॉस्टल की अव्यवस्था की मिली शिकायत, जांच को पहुंचे ST आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह

ये हैं पूरा मामला

मैनपाठ करे घाटियों में हुए नृशंस हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. दरअसल, 2 नवम्बर को थाना दरिमा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रकेली झांगझरिया खाई में एक अज्ञात महिला की लाश अर्द्धजली क्षत विक्षत स्थिति में पड़ी है. सूचना पर थाना दरिमा में मर्ग क्रमांक 78/21 कायम कर जाच कार्यवाही में लिया गया था. डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की बात सामने आने पर अपराध क्रमांक 188 / 21 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja)से बीते 2 नवम्बर को निर्वस्त्र महिला की जली हुई लाश (Burnt body of woman) बरामद हुई थी. शव (Dead body) को देखकर साफ समझ में आ रहा था, कि हत्या साजिश के तहत हुई है. वहीं, इस हत्याकांड की गुत्थी सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) से सुलझ गई है. दरअसल, मृतका की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. पहले तो प्रेमी ने ही की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या (Lover killed his girlfriend) की फिर अपनी बाइक के पेट्रोल से उसके शव को जला (Burning with petrol) दिया.

बताया जा रहा है कि मृतका ने आरोपी से शादी की जिद की थी, जिससे तंग आकर उसने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया. मृत महिला बलरामपुर निवासी थी, जिसका प्रेम प्रसंग आरोपी अशोक कौशिक से चल रहा थे.
मृतिका की चप्पल ने कराई शव की शिनाख्त. वहीं, 7 दिन का 7 सीसीटीवी का फुटेज को 7 सौ घंटे तक खंगालने के बाद पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल की. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त (Accused arrested) में है.

Janjgir Champa: हॉस्टल की अव्यवस्था की मिली शिकायत, जांच को पहुंचे ST आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह

ये हैं पूरा मामला

मैनपाठ करे घाटियों में हुए नृशंस हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. दरअसल, 2 नवम्बर को थाना दरिमा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रकेली झांगझरिया खाई में एक अज्ञात महिला की लाश अर्द्धजली क्षत विक्षत स्थिति में पड़ी है. सूचना पर थाना दरिमा में मर्ग क्रमांक 78/21 कायम कर जाच कार्यवाही में लिया गया था. डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की बात सामने आने पर अपराध क्रमांक 188 / 21 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.