सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लॉक डाऊन के दौरान 24 घंटे हेल्थ इज वेल्थ वेलनेस सेंटर में सेवा देने वाली अंबिकापुर की एएनएम रजनी कुशवाहा से फोन पर बात कर उनका उत्साहवर्धन किया.
कार्यों को बताया अतुलनीय
कौशिक ने दिन रात मेडिकल सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही उनके सेवा कार्यों को अतुलनीय बताया. बातचीत के दौरान एएनएम रजनी कुशवाहा ने अपने जिले सरगुजा में कोरोना को नहीं आने देने का संकल्प दोहराया और नेता प्रतिपक्ष का आभार व्यक्त किया.