सीतापुर/सरगुजा: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी के बीच सीतापुर निवासी एडवोकेट राजेश गुप्ता ने अपने होटल को कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.
होटल को कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव
एडवोकेट राजेश गुप्ता ने स्थानीय विधायक और प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को इस बारे में प्रस्ताव दिया है. राजेश गुप्ता का कहना है कि कोरोना काल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए वे अपने होटल हीरामणि इन को कोविड अस्पताल बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार चाहें तो उनके होटल कोविड अस्पताल बना सकती है.
रायपुर में 'कुछ फर्ज हमारा भी' संस्था लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद
बेहतर इलाज के लिए दिखाई पहल
राजेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान हालात में अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर फुल हो चुके हैं. यदि सरकार उनके होटल हीरामणि इन को कोविड अस्पताल बनाएगी तो मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
सरगुजा जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 22,755 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 171 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिले में अब तक 18,289 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 4,295 एक्टिव केस हैं.