अंबिकापुर/सरगुजा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरगुजा में कांग्रेस ने भरोसा यात्रा का आगाज किया. इस यात्रा की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने की. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी इस यात्रा को लीड करते दिखे. लोगों का उत्साह कांग्रेस की भरोसा यात्रा में देखने को मिला. कांग्रेसी जन भी इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए.
सरगुजा में बारिश के बीच जारी रही भरोसा यात्रा: कांग्रेस की भरोसा यात्रा के दौरान भारी बारिश देखने को मिली. लेकिन इस बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ टिकी रही. लोग बाइक रैली के माध्यम से इस यात्रा में शामिल हुए. अंबिकापुर से लटेरी तक यात्रा निकाली गई. कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव ने लटेरी में आम जनसभा को संबोधित किया.
"जनता भी खुश है और राम जी भी खुश है. हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. यहां पर आपने टीएस सिंहदेव को भी देखा है. कांग्रेस के सीनियर नेता है और बहुत काम किया है और आने वाले समय में यहां के लोगों का भरोसा बरकरार रखेंगे. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को जिस प्रकार से भरोसा दिलाया है. उसे कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया है. आने वाले समय में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे": कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
कुमारी शैलजा का बीजेपी पर हमला: लोगों को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि" बीते पांच साल में रमन सरकार के 15 साल से भी ज्यादा काम हुआ है. भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल की तुलना की जाए तो, हमारे पांच वर्षों में लोगों को भरोसा कांग्रेस सरकार पर बढ़ा है. आने वाले समय में हम भरोसे को बरकरार रखेंगे. जो कमी है उसे पूरा करेंगे. सभी वर्गों को हम प्रतिनिधित्व देंगे यह प्रयास है. छत्तीसगढ़ में महिलाएं बहुत सक्षम हैं. हमने पहले भी देखा है और देश में सबसे ज्यादा महिला प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ में है. हमारा प्रयास होगा कि महिलाओं की भागीदारी को हम बढ़ा सके"
भरोसे की सरकार का दिया नारा (Bharose Ki Sarkar In Chhattisgarh): कुमारी शैलजा ने कहा कि" भूपेश है तो भरोसा है का नारा बदल गया है. अब भरोसे की सरकार है. यह नारा दिया जा रहा है. अब ये पार्टी का स्लोगन है क्योंकि अब चुनाव है और पांच साल भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चली है. इसमें सभी नेताओं का योगदान है. सरकार मिलजुलकर सामूहिक लीडरशिप से आगे भी ऐसे ही चलाएंगे"
सिंहदेव ने भी जनता के भरोसे को ऐतिहासिक बताया: टीएस सिंहदेव ने भी भरोसे की यात्रा को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि 'इतनी बारिश में इतने लोग मैंने तो कभी नहीं देखा' सिंहदेव बारिश में कार्यकर्ताओं के जोश से उत्साहित दिखे और प्रदेश में भी कांग्रेस की स्थिति बाहोत अच्छी होने का दावा किया है.
"अम्बिकापुर से यहां तक साथ में आए हैं. भरी बारिश में भी भीगते हुये आपने लोगों की उपस्थिति देखी है. ये दर्शाता है कि लोग उत्साहित हैं. लोग साथ आना चाहते हैं, लोग साथ निभाना चाहते हैं. अपने लिये नहीं वो सभी के लिये साथ आना चाहते हैं. नहीं तो इतनी बारिश में इतने लोग आपको कहीं नही दिख सकते. सरकार के काम से लोग बहुत संतुष्ट हैं, काफी हद तक संतुष्ट हैं. मैंने 45 विधानसभा का सर्वे कराया है. हर विधान सभा में सरकार के काम से 70 प्रतिशत तक लोग संतुष्ट हैं": टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम , छत्तीसगढ़
एक तरह से कुमारी शैलजा ने सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव दोनों के समर्थकों का ध्यान रखते हुए जनता को संबोधित किया. इसलिए उन्होंने सामूहिक लीडरशिप की बात कही.