ETV Bharat / state

सरगुजा में चार वर्गों में बंटा CG Teeka, जानिए कैसे करवाएं वैक्सीनेशन

सरगुजा जिले में 18+ को Cg Teeka एप के जरिए वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. इस एप में रजिस्ट्रेशन कर बिना लाइन के कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं. देखें पूरी खबर..

author img

By

Published : May 19, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

know-how-can-register-for-corona-vaccination-through-cgteeka-app-in-sarguja
सीजीटीका एप

सरगुजा: जिले में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लोग भ्रमित हैं और तमाम तरह के नियम-कायदों में उलझे हुए हैं. फिलहाल राज्य सरकार के पास वैक्सीन कम है, ऐसी स्थिति में शासन ने कोरोना टीकाकरण को चार वर्गों में बांट दिया है. जिसमें BPL कार्ड, APL कार्ड, अंत्योदय कार्ड और फ्रंट लाइन के लोग हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को केंद्र के नियम के अनुसार ही टीका लगाया जा रहा है. लेकिन 18+ को टीका राज्य सरकार लगवा रही है. इसके लिए भूपेश सरकार की तरफ से cgteeka एप लॉन्च किया गया. 18+ के टीकाकरण के लिए सरकार ने ये नियम अनिवार्य कर दिया कि जिनका रजिस्ट्रेशन इस एप में होगा, सिर्फ उन्हें ही टीका लगेगा.

cgteeka एप के जरिए वैक्सीनेशन

cgteeka एप में इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले https:/cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration लिंक में क्लिक करना है.
  • लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसको आपको भरना है.
  • फॉर्म भरने पर वैक्सीन का उपलब्ध स्लाट दिखायेगा.
  • फॉर्म में जिला चुने, पूरा नाम, लिंग, जन्म वर्ष, प्रथम डोज या सेकंड डोज, मोबाइल नम्बर, रजिस्ट्रेशन का प्रकार यह सभी दिया गया है. इसको आप को भरना है.
  • नगर निगम, नगर पालिका या नगर पंचायत में जहां-जहां वैक्सीनेशन कराया जाता है उसका ऑप्शन आएगा, जहां आप सेंटर सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • वैक्सीन रहने की स्थिति में आपके मोबाइल में मैसेज आयेगा.
  • यह बताया जाएगा कि किस दिन केंद्र में वैक्सीन लगेगी.

हिचकोले खाते शुरू हुए CG Teeka एप का सफर अब पटरी पर, देखिए अपने जिले का हाल

इस तरह से बिना परेशान हुए लोग अपनी बारी का इंतजार कर टीका लगवा सकते हैं. पहले सर्वर डाउन व स्मार्ट फोन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से ऑन साइट रजिस्ट्रेशन या ऑफ लाइन एंट्री के जरिये भी टीकाकरण की सुविधा दी गई थी. लेकिन नियमों के तहत अब रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर तक जाना है. जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है उनके लिए हेल्प डेस्क की सुविधा दी गई है. जहां जाकर कोई भी अपना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

नवापारा अस्पताल में वैक्सीनेशन की पड़ताल

वैक्सीनेशन की पड़ताल करने ETV भारत की टीम शहर के सबसे व्यस्ततम सेंटर नवापारा अस्पताल पहुंची. जहां कुछ लोग टीका लगवाकर वापस जा रहे थे. ETV भारत की टीम ने उनसे बातचीत की. संतोष गुप्ता ने बताया कि उन्हें आसानी से वैक्सीन लग गई. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. वहीं 45+ के अन्य शख्स ने बताया कि उन्होंने 11 बजे रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके कुछ ही देर बाद उन्हें वैक्सीन लग गई. 90 दिन पहले उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी.

18 TO 44 को ही राज्य की तरफ से लग रही वैक्सीन

नवापारा अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ आयुष जायसवाल ने ETV भारत से बातचीत में टीकाकरण की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवापारा, नवागढ़, गांधी अस्पताल और जिला अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है. cgteeka एप में रजिस्ट्रेशन के जरिए जगह का एलॉटमेंट होगा. सेंटर में जाकर वैरिफिकेशन आईडी दिखानी होगी जिसके बाद सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. आयुष जायसवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन 18+ और 45+ का वैक्सीनेशन हो रहा है. 45 साल से ऊपर के लोगों को केंद्र सरकार के पुराने नियमों के तहत ही टीके लगाए जा रहे हैं. 18 से 44 साल के लोगों को राज्य शासन की तरफ से टीके लगाए जा रहे हैं. इसके लिए cgteeka.cgstate.gov.in में रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें टीका लगाया जा रहा है.

चार वर्गों में बांटा वैक्सीन

  • राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सिनेशन को 4 भागों में बांट दिया है.
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स को कुल आवंटन को 20 प्रतिशत टीका
  • अंत्योदय राशन कार्डधारक को 12 प्रतिशत टीका
  • BPL कार्डधारक को 52 प्रतिशत टीका
  • APL कार्डधारक को 16 प्रतिशत वैक्सीन का आवंटन

छत्तीसगढ़ में cgteeka एप पर रजिस्ट्रेशन करने वालों का ही होगा वैक्सीनेशन

शुरुआत में सीजी टीका एप में आई थी समस्या

छत्तीसगढ़ सरकार के cgteeka एप में शुरुआत में तकनीकी समस्याएं आईं. लोगों को रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन की शेड्यूलिंग तक में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एप्लीकेशन में गड़बड़ी की वजह से थोड़ी किरकिरी भी हुई, लेकिन अब सुधार हो गया है. हालांकि वैक्सीन की कमी वजह से कहीं-कहीं लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पड़ा.

सीजी टीका पोर्टल को राज्य सरकार की एजेंसी छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने तैयार किया है. चिप्स के अधिकारियों के अनुसार रविवार को अनुमान से अधिक लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने से कुछ समय के लिए तकनीकी समस्या हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है.

चिप्स ने एप्लीकेशन में किए सुधार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद चिप्स ने इसमें सुधार किया है. अब दावा किया जा रहा है कि पोर्टल पर पंजीयन कराने में कोई समस्या नहीं होगी. भविष्य में ऐसी समस्या न हो इसके लिए पोर्टल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सर्वर के लिए भी पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है. चिप्स की तरफ से लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 82696-96499 भी जारी किया है. जिसमें किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है.

18 मई को CG Teeka से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की स्थिति-

प्रदेश में अब तक 9.40 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सिनेशन के लिए पंजीयन कराया. 18 मई को दोपहर 3 बजे तक कुल 2 लाख 31 हजार 682 नागरिकों का पंजीयन किया गया. राज्य के टीकाकरण केन्द्रों में दोपहर 3 बजे तक 18 हजार 920 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और इनमें से 17 हजार 869 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है.

सरगुजा: जिले में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लोग भ्रमित हैं और तमाम तरह के नियम-कायदों में उलझे हुए हैं. फिलहाल राज्य सरकार के पास वैक्सीन कम है, ऐसी स्थिति में शासन ने कोरोना टीकाकरण को चार वर्गों में बांट दिया है. जिसमें BPL कार्ड, APL कार्ड, अंत्योदय कार्ड और फ्रंट लाइन के लोग हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को केंद्र के नियम के अनुसार ही टीका लगाया जा रहा है. लेकिन 18+ को टीका राज्य सरकार लगवा रही है. इसके लिए भूपेश सरकार की तरफ से cgteeka एप लॉन्च किया गया. 18+ के टीकाकरण के लिए सरकार ने ये नियम अनिवार्य कर दिया कि जिनका रजिस्ट्रेशन इस एप में होगा, सिर्फ उन्हें ही टीका लगेगा.

cgteeka एप के जरिए वैक्सीनेशन

cgteeka एप में इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले https:/cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration लिंक में क्लिक करना है.
  • लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसको आपको भरना है.
  • फॉर्म भरने पर वैक्सीन का उपलब्ध स्लाट दिखायेगा.
  • फॉर्म में जिला चुने, पूरा नाम, लिंग, जन्म वर्ष, प्रथम डोज या सेकंड डोज, मोबाइल नम्बर, रजिस्ट्रेशन का प्रकार यह सभी दिया गया है. इसको आप को भरना है.
  • नगर निगम, नगर पालिका या नगर पंचायत में जहां-जहां वैक्सीनेशन कराया जाता है उसका ऑप्शन आएगा, जहां आप सेंटर सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • वैक्सीन रहने की स्थिति में आपके मोबाइल में मैसेज आयेगा.
  • यह बताया जाएगा कि किस दिन केंद्र में वैक्सीन लगेगी.

हिचकोले खाते शुरू हुए CG Teeka एप का सफर अब पटरी पर, देखिए अपने जिले का हाल

इस तरह से बिना परेशान हुए लोग अपनी बारी का इंतजार कर टीका लगवा सकते हैं. पहले सर्वर डाउन व स्मार्ट फोन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से ऑन साइट रजिस्ट्रेशन या ऑफ लाइन एंट्री के जरिये भी टीकाकरण की सुविधा दी गई थी. लेकिन नियमों के तहत अब रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर तक जाना है. जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है उनके लिए हेल्प डेस्क की सुविधा दी गई है. जहां जाकर कोई भी अपना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

नवापारा अस्पताल में वैक्सीनेशन की पड़ताल

वैक्सीनेशन की पड़ताल करने ETV भारत की टीम शहर के सबसे व्यस्ततम सेंटर नवापारा अस्पताल पहुंची. जहां कुछ लोग टीका लगवाकर वापस जा रहे थे. ETV भारत की टीम ने उनसे बातचीत की. संतोष गुप्ता ने बताया कि उन्हें आसानी से वैक्सीन लग गई. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. वहीं 45+ के अन्य शख्स ने बताया कि उन्होंने 11 बजे रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके कुछ ही देर बाद उन्हें वैक्सीन लग गई. 90 दिन पहले उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी.

18 TO 44 को ही राज्य की तरफ से लग रही वैक्सीन

नवापारा अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ आयुष जायसवाल ने ETV भारत से बातचीत में टीकाकरण की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवापारा, नवागढ़, गांधी अस्पताल और जिला अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है. cgteeka एप में रजिस्ट्रेशन के जरिए जगह का एलॉटमेंट होगा. सेंटर में जाकर वैरिफिकेशन आईडी दिखानी होगी जिसके बाद सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. आयुष जायसवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन 18+ और 45+ का वैक्सीनेशन हो रहा है. 45 साल से ऊपर के लोगों को केंद्र सरकार के पुराने नियमों के तहत ही टीके लगाए जा रहे हैं. 18 से 44 साल के लोगों को राज्य शासन की तरफ से टीके लगाए जा रहे हैं. इसके लिए cgteeka.cgstate.gov.in में रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें टीका लगाया जा रहा है.

चार वर्गों में बांटा वैक्सीन

  • राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सिनेशन को 4 भागों में बांट दिया है.
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स को कुल आवंटन को 20 प्रतिशत टीका
  • अंत्योदय राशन कार्डधारक को 12 प्रतिशत टीका
  • BPL कार्डधारक को 52 प्रतिशत टीका
  • APL कार्डधारक को 16 प्रतिशत वैक्सीन का आवंटन

छत्तीसगढ़ में cgteeka एप पर रजिस्ट्रेशन करने वालों का ही होगा वैक्सीनेशन

शुरुआत में सीजी टीका एप में आई थी समस्या

छत्तीसगढ़ सरकार के cgteeka एप में शुरुआत में तकनीकी समस्याएं आईं. लोगों को रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन की शेड्यूलिंग तक में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एप्लीकेशन में गड़बड़ी की वजह से थोड़ी किरकिरी भी हुई, लेकिन अब सुधार हो गया है. हालांकि वैक्सीन की कमी वजह से कहीं-कहीं लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पड़ा.

सीजी टीका पोर्टल को राज्य सरकार की एजेंसी छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने तैयार किया है. चिप्स के अधिकारियों के अनुसार रविवार को अनुमान से अधिक लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने से कुछ समय के लिए तकनीकी समस्या हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है.

चिप्स ने एप्लीकेशन में किए सुधार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद चिप्स ने इसमें सुधार किया है. अब दावा किया जा रहा है कि पोर्टल पर पंजीयन कराने में कोई समस्या नहीं होगी. भविष्य में ऐसी समस्या न हो इसके लिए पोर्टल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सर्वर के लिए भी पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है. चिप्स की तरफ से लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 82696-96499 भी जारी किया है. जिसमें किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है.

18 मई को CG Teeka से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की स्थिति-

प्रदेश में अब तक 9.40 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सिनेशन के लिए पंजीयन कराया. 18 मई को दोपहर 3 बजे तक कुल 2 लाख 31 हजार 682 नागरिकों का पंजीयन किया गया. राज्य के टीकाकरण केन्द्रों में दोपहर 3 बजे तक 18 हजार 920 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और इनमें से 17 हजार 869 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.