सरगुजा: सालों पुरानी लूना एक बार फिर बाजार में वापसी करने वाली है. कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर विशेक गुप्ता ने लूना के जल्द लांचिंग की जानकारी दी. उन्होंने बताया "लूना 50 साल पुरानी कंपनी है. पहले पेट्रोल लूना आती थी. अब कंपनी 3 साल से इलेक्ट्रॉनिक मॉडल में आई है. अब अगले महीने हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक लूना आ रही है."
"एक चार्ज में 100 किलोमीटर चलेगी": विशेक गुप्ता ने बताया कि "इसमें 16 इंच का टायर होगा. जैसी पुरानी लूना थी. वो सेम वैसी ही रहेगी. बस ये बैटरी से चलेगी. एक बार चार्ज करने में यह लूना 100 किलोमीटर चलेगी. इसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये होगी. 60 वोल्ट में 28 एएच की बैटरी रहेगी. इस लूना में भी रिम और स्पोक वाले चके होंगे."
किक नहीं पेडल: पुराने समय सें जो लूना हमने देखी है और जिसने भी उसे चलाया है वो उसके फीचर्स से परिचित हैं. लेकिन अगर आप पुरानी लूना के फीचर नहीं जानते हैं तो जान लें कि पुरानी लूना को स्टार्ट करने के लिये किक या सेल्फ नहीं बल्कि उसमे साइकिल जैसे पेडल होता था. लूना को मेन स्टैंड में लगाने के बाद तेजी से पैडल मारने पर यह स्टार्ट होती थी.
यह भी पढ़ें: Sarguja latest news :अपराधियों के लिए काल बनेगा त्रिनेत्र अभियान
साइकिल का भी मजा: पुरानी लूना के फीचर्स में सबसे अहम इसका पेडल सिस्टम ही था. पेडल गेयर और फ्राइव्हील से चेन के जरिये कनेक्ट रहती थी. जैसा साइकिल में होता है. जब कभी लूना खराब हो जाती या पेट्रोल खत्म हो जाता तो उसे साइकिल बनाकर पेडल मारते हुए आसानी से घर पहुंचा जा सकता था.