ETV Bharat / state

सरगुजा : पतरस और समीरा के खिलाफ FIR की मांग, जोगी को फंसाने का लगाया आरोप - सरगुजा पतरस और समीरा के खिलाफ FIR

जेसीसी(जे) की यूथ विंग ने कोतवाली थाने पहुंचकर पतरस तिर्की और समीरा पैकरा पर FIR दर्ज करने की मांग की है.

पतरस और समीरा के खिलाफ FIR की मांग
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं के साथ यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक अंबिकापुर सिटी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व नायब तहसीलदार पतरस तिर्की और समीरा पैकरा के खिलाफ FIR दर्ज कराने शिकायत की.

पतरस और समीरा के खिलाफ FIR की मांग

दानिश रफीक ने बताया कि, 'पूर्व में नायब तहसीलदार के रूप में उप तहसील पेंड्रा रोड तहसील बिलासपुर में पदस्थ पतरस तिर्की के द्वारा 6 जून 1967 को अजीत प्रमोद जोगी को कंवर जाति होने का प्रमाण पत्र दिया था और दिनांक 6 मार्च 1986 को पेंड्रा रोड तहसील बन जाने के बाद तहसीलदार के रूप में भी अजीत प्रमोद जोगी को कंवर जाति होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया था'.

जोगी को फंसाने का आरोप
उन्होंने कहा कि, 'पतरस तिर्की ने 1998 को इसी आशय का एक शपथ पत्र भी दिया था, पतरस तिर्की ने 2002 में भी इसी आशय का एक शपथ पत्र दिया था और अब पतरस तिर्की झूठा शपथ पत्र देकर अजीत जोगी को फंसाना चाह रहे हैं'.

'कोतवाली के सामने देंगे धरना'
दानिश ने कहा कि, 'झूठा शपथ पत्र देने वाले पतरस तिर्की और समीरा पैकरा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग जोगी समर्थक कर रहे हैं, साथ ही 7 दिन के अंदर जांच उपरांत FIR दर्ज नहीं की जाती है तो सिटी कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा'.

सरगुजा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं के साथ यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक अंबिकापुर सिटी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व नायब तहसीलदार पतरस तिर्की और समीरा पैकरा के खिलाफ FIR दर्ज कराने शिकायत की.

पतरस और समीरा के खिलाफ FIR की मांग

दानिश रफीक ने बताया कि, 'पूर्व में नायब तहसीलदार के रूप में उप तहसील पेंड्रा रोड तहसील बिलासपुर में पदस्थ पतरस तिर्की के द्वारा 6 जून 1967 को अजीत प्रमोद जोगी को कंवर जाति होने का प्रमाण पत्र दिया था और दिनांक 6 मार्च 1986 को पेंड्रा रोड तहसील बन जाने के बाद तहसीलदार के रूप में भी अजीत प्रमोद जोगी को कंवर जाति होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया था'.

जोगी को फंसाने का आरोप
उन्होंने कहा कि, 'पतरस तिर्की ने 1998 को इसी आशय का एक शपथ पत्र भी दिया था, पतरस तिर्की ने 2002 में भी इसी आशय का एक शपथ पत्र दिया था और अब पतरस तिर्की झूठा शपथ पत्र देकर अजीत जोगी को फंसाना चाह रहे हैं'.

'कोतवाली के सामने देंगे धरना'
दानिश ने कहा कि, 'झूठा शपथ पत्र देने वाले पतरस तिर्की और समीरा पैकरा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग जोगी समर्थक कर रहे हैं, साथ ही 7 दिन के अंदर जांच उपरांत FIR दर्ज नहीं की जाती है तो सिटी कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा'.

Intro:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सरगुजा के कार्यकर्ताओं के साथ यूथ वींग के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक अम्बिकापुर सिटी कोतवाली पहुंचे और पतरस तिर्की एवं समीरा पैकरा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने शिकायत दी, इस दौरान दानिश रफीक ने बताया कि पतरस तिर्की की जो पूर्व में नायब तहसीलदार के रूप में उप तहसील पेंड्रा रोड तहसील बिलासपुर में पदस्थ थे उनके द्वारा 6 जून 1967 को अजीत प्रमोद जोगी कंवर जाति होने का प्रमाण पत्र दिया था और दिनांक 6 मार्च 1986 को पेंड्रा रोड तहसील बन जाने के बाद तहसीलदार के रूप में भी अजीत प्रमोद जोगी को कंवर जाती होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया था पतरस तिर्की ने 1998 को इसी आशय का एक शपथ पत्र भी दिया था, पतरस तिर्की ने 2002 में भी इसी आशय का एक शपथपत्र दिया था और अब पतरस तिर्की झूठा शपथपत्र देकर अजीत जोगी को फंसाना चाह रहे हैं। लिहाजा झूठे शपथ पत्र देने के आरोप में पतरस तिर्की और समीरा पैकरा के खिलाफ एक आई आर दर्ज करने की मांग जोगी समर्थक कर रहे हैं, साथ ही 7 दिन के अंदर जांच उपरांत एफ आई आर दर्ज नहीं की जाती है तो सिटी कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है।Body:बाईट01_दानिश रफीक (प्रदेश अध्यक्ष जेसीसीजे यूथ)

बाईट02_दिलबाग सिंह (थाना प्रभारी कोतवाली)

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.