सरगुजा: अंबिकापुर में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसी के घर के लिए रवाना हुए. शहर में भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई. इस दौरान शहर के सभी चौक-चौराहों पर भगवान जगन्नाथ की रथ का स्वागत किया गया. मौके पर हजारों लोग भगवान की रथ खींचने के लिए पहुंचे थे.
अंबिकापुर में वर्षों से धूम-धाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. परंपरा के मुताबिक रथ यात्रा से पहले कई अनुष्ठान किये जाते हैं, इसके बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को रथ में बिठाकर गाजे-बाजे के साथ भजन-कीर्तन करते हुए भक्त रथयात्रा निकालते हैं.
9 दिन तक मौसी के घर रहेंगे भगवान जगन्नाथ
रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलकर दुर्गा मंदिर, संगम चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, होते हुए, मौसी के घर दुर्गा बाड़ी पहुंची. यहां विधी-विधान से प्रतिमाओं को रखा गया. भगवान जगन्नाथ अगले 9 दिन तक यहीं मौसी के घर में रहेंगे.