ETV Bharat / state

EXECLUSIVE: बीजेपी के स्टार प्रचारक रामविचार नेताम के साथ चुनाव यात्रा - भूपेश बघेल

ईटीवी संवाददाता देश दीपक गुप्ता नेताम के साथ चुनाव यात्रा पर निकले और इसी दौरान उन्होंने रामविचार नेताम से खास बातचीत की.

रामविचार नेताम से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: चुनाव प्रचार अभियान में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां तीन जिलों के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार करने में लगे हैं, तो वहीं राज्यसभा सांसद और स्टार प्रचारक रामविचार नेताम लगातार हवाई यात्रा कर बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

रामविचार नेताम से खास बातचीत

'जो दायित्व मिला उसे बखूबी निभाएंगे'
बातचीत के दौरान नेताम ने कहा कि 'मोदी जी की सरकार बनाने के लिए हम रेणुका सिंह का एक वोट लोकसभा में पहुंचाने का दायित्व लिए हुए हैं और वो इसे बखूबी निभाएंगे'.

'जीत के प्रति हैं आस्वस्त'
उन्होंने कहा कि 'लोगों तक पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर उनसे रेणुका सिंह के पक्ष के मतदान करने को कहा जा रहा है'. नेताम ने बताया कि 'उनकी सभाओं में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है और लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसी से वो जीत के प्रति आस्वस्त हैं'.

दो लोगों में सिमटा प्रचार अभियान

प्रचार अभियान में प्रत्याशी के अधिक सक्रिय दोनों दलों के नेता देखे जा रहे हैं. भाजपा से रामविचार नेताम और कांग्रेस से मंत्री टीएस सिंहदेव लिहाजा हमने उनसे पूछ लिया कि यह चुनाव आप दोनों के बीच होता दिख रहा है?.

'किसी से तुलना नहीं करना चाहता'
इस सवाल के जवाब नेताम ने कहा कि 'वो किसी की बराबरी और किसी से तुलना नहीं करना चाहते हैं. वो अपनी पार्टी से मिले दायित्व निभा रहे हैं और उनका मानना है की बाबा भी वहीं कर रहे होंगे.

सबका अपना-अपना कर्तव्य है
भूपेश बघेल की एक दिन में तीन सभाओं से होने वाले असर पर नेताम ने कहा कि 'कोई असर नहीं पडेगा, प्रचार सभी करेंगे सबका अपना-अपना कर्तव्य हैं'.

सरगुजा: चुनाव प्रचार अभियान में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां तीन जिलों के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार करने में लगे हैं, तो वहीं राज्यसभा सांसद और स्टार प्रचारक रामविचार नेताम लगातार हवाई यात्रा कर बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

रामविचार नेताम से खास बातचीत

'जो दायित्व मिला उसे बखूबी निभाएंगे'
बातचीत के दौरान नेताम ने कहा कि 'मोदी जी की सरकार बनाने के लिए हम रेणुका सिंह का एक वोट लोकसभा में पहुंचाने का दायित्व लिए हुए हैं और वो इसे बखूबी निभाएंगे'.

'जीत के प्रति हैं आस्वस्त'
उन्होंने कहा कि 'लोगों तक पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर उनसे रेणुका सिंह के पक्ष के मतदान करने को कहा जा रहा है'. नेताम ने बताया कि 'उनकी सभाओं में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है और लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसी से वो जीत के प्रति आस्वस्त हैं'.

दो लोगों में सिमटा प्रचार अभियान

प्रचार अभियान में प्रत्याशी के अधिक सक्रिय दोनों दलों के नेता देखे जा रहे हैं. भाजपा से रामविचार नेताम और कांग्रेस से मंत्री टीएस सिंहदेव लिहाजा हमने उनसे पूछ लिया कि यह चुनाव आप दोनों के बीच होता दिख रहा है?.

'किसी से तुलना नहीं करना चाहता'
इस सवाल के जवाब नेताम ने कहा कि 'वो किसी की बराबरी और किसी से तुलना नहीं करना चाहते हैं. वो अपनी पार्टी से मिले दायित्व निभा रहे हैं और उनका मानना है की बाबा भी वहीं कर रहे होंगे.

सबका अपना-अपना कर्तव्य है
भूपेश बघेल की एक दिन में तीन सभाओं से होने वाले असर पर नेताम ने कहा कि 'कोई असर नहीं पडेगा, प्रचार सभी करेंगे सबका अपना-अपना कर्तव्य हैं'.

Intro:सरगुजा : भाजपा सरगुजा में प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रही है, जहां तीन जिलों के सभी पदाधिकारियों सहित सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में प्रचार में लगे हैं तो वहीं राज्यसभा सांसद व स्टार प्रचारक रामविचार नेताम लगातार हवाई यात्रा कर अधिक से अधिक क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क कर रहे हैं औऱ भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, आज मंगलवार को रामविचार नेताम के साथ ईटीव्ही संवाददाता देश दीपक भी निकले और हेलीकॉप्टर में ही नेताम से खास बात चीत की, इस दौरान नेताम ने कहा की मोदी जी की सरकार बनाने के लिए हम रेणुका सिंह का एक वोट लोकसभा में पहचाने का दायित्व लिए हुए है और वो इसे बखूबी निभाएंगे, लोगो तक पीएम मोदी की जनकल्याण कारी योजनाओ की जानकारी पहुंचा कर लोगो से रेणुका सिंह के पक्ष के मतदान करने को कहा जा रहा है, नेताम ने बताया की उनकी सभाओं में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है और लोगो का समर्थन मिल रहा है, उसी से वो जीत के प्रति आस्वस्त हैं।




Body:पूरे प्रचार अभियान में भाजपा प्रत्याशी से अधिक सक्रीय दो नेता देखे जा रहे हैं, भाजपा से रामविचार नेताम और कांग्रेस से मंत्री टी एस सिंह देव लिहाजा हमने पूछा लिया की यह चुनाव आप दोनों के बीच होता दिख रहा है, जिस पर नेताम ने कहा की वो किसी की बराबरी नही करना चाहते हैं ना ही किसी से तुलना करना चाहते हैं, वो अपनी पार्टी से मिले दायित्व निभा रहे हैं और उनका मानना है की बाबा भी वही कर रहे होंगे।

भूपेश बघेल की एक दिन में 3 सभाओं से होने वाले असर पर भी नेताम ने कहा की कोई असर नही पडेगा, प्रचार सभी करेंगे सबका अपना अपना कर्तव्य है।


Conclusion:बहरहाल इस बात चीत के दौरान ही हेलीकॉप्टर के पायलट ने आगे जाने में असमर्थता जताई, उसने कहा की खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर आगे नही ले जाया जा सकता, लिहाजा बीच रास्ते ही हमें और राज्यसभा सांसद रामविचार को वापस लौटना पड़ा और हेलीकॉप्टर दोबारा, दरिमा एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। इसके बाद पहले से ही अतिविलंब चल रहे कार्यक्रम को रद्द करते हुए रामविचार नेताम सड़क मार्ग से सूरजपुर जिले के श्रीनगर के लिये निकल गये और बलरामपुर जिले के दौरा और केनवारी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

121_रामविचार नेताम (राज्य सभा सांसद)

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.