सरगुजा: चुनाव प्रचार अभियान में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां तीन जिलों के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार करने में लगे हैं, तो वहीं राज्यसभा सांसद और स्टार प्रचारक रामविचार नेताम लगातार हवाई यात्रा कर बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
'जो दायित्व मिला उसे बखूबी निभाएंगे'
बातचीत के दौरान नेताम ने कहा कि 'मोदी जी की सरकार बनाने के लिए हम रेणुका सिंह का एक वोट लोकसभा में पहुंचाने का दायित्व लिए हुए हैं और वो इसे बखूबी निभाएंगे'.
'जीत के प्रति हैं आस्वस्त'
उन्होंने कहा कि 'लोगों तक पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर उनसे रेणुका सिंह के पक्ष के मतदान करने को कहा जा रहा है'. नेताम ने बताया कि 'उनकी सभाओं में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है और लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसी से वो जीत के प्रति आस्वस्त हैं'.
दो लोगों में सिमटा प्रचार अभियान
प्रचार अभियान में प्रत्याशी के अधिक सक्रिय दोनों दलों के नेता देखे जा रहे हैं. भाजपा से रामविचार नेताम और कांग्रेस से मंत्री टीएस सिंहदेव लिहाजा हमने उनसे पूछ लिया कि यह चुनाव आप दोनों के बीच होता दिख रहा है?.
'किसी से तुलना नहीं करना चाहता'
इस सवाल के जवाब नेताम ने कहा कि 'वो किसी की बराबरी और किसी से तुलना नहीं करना चाहते हैं. वो अपनी पार्टी से मिले दायित्व निभा रहे हैं और उनका मानना है की बाबा भी वहीं कर रहे होंगे.
सबका अपना-अपना कर्तव्य है
भूपेश बघेल की एक दिन में तीन सभाओं से होने वाले असर पर नेताम ने कहा कि 'कोई असर नहीं पडेगा, प्रचार सभी करेंगे सबका अपना-अपना कर्तव्य हैं'.